NEW DELHI: वल्र्ड कप में आस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार 171 रन की पारी खेलने वाली टीम इंडिया की हरमनप्रीत कौर ने आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में टॉप-10 में जगह बनाई है। वल्र्ड कप में शानदार प्रदर्शन के चलते वह सात पायदान ऊपर आई हैं और रैंकिंग में छठे नंबर पर पहुंच गई हैं। हरमनप्रीत के अलावा टॉप में टीम इंडिया की तरफ से मिताली राज भी शामिल हैं। वह बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं।


रैंकिंग में पहले पायदान पर आस्ट्रेलियाई कैप्टन मेग लैनिंग हैं, वह मिताली से दस अंक आगे हैं। जबकि तीसरी पोजीशन पर एलिस पैरी हैं, जो मिताली से 12 प्वाइंट पीछे हैं। हरमनप्रीत के अलावा पूनम राउत भी पांच पायदान ऊपर 14वें स्थान पर पहुंच गई हैं। पूनम ने फाइनल मैच में 86 रन बनाए थे। वेदा कृष्णमूर्ति सात पायदान आगे बढ़कर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 26वीं रैकिंग पर पहुंच गई हैं।

 

झूलन को मिली बढ़त
बॉलिंग की रैंकिंग में झूलन गोस्वामी चार पायदान ऊपर आकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। फाइनल मैच में झूलन ने 23 रन देकर तीन विकेट लिए थे। वह टॉप पोजीशन पर रहने वाली साउथ अफ्रीका की मारिजान कैप से केवल चार प्वाइंट्स पीछे हैं। वहीं, शिखा पांडे एक पायदान ऊपर 12वें और लेग स्पिनर पूनम यादव छह पायदान ऊपर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 28वीं रैंकिंग पर पहुंच गई हैं। इंग्लैंड की गेंदबाजों में फाइनल में 46 रन देकर छह विकेट लेने वाली अन्या श्रबसोले पहली बार गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष दस में जगह बनाने में सफल रही। वह नौ पायदान ऊपर सातवें स्थान पर पहुंच गई हैं।

इस खिलाड़ी के अंदर घुस गया युवराज का भूत, मार दिए 6 गेंदों में 6 छक्के

 

टीम रैंकिंग में आस्ट्रेलिया टॉप पर
टीम रैंकिंग में आस्ट्रेलिया 128 अंकों के साथ शीर्ष पर बना हुआ है। इंग्लैंड को एक अंक का फायदा हुआ और वह 125 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। इंडिया और न्यूजीलैंड के पहले की तरह क्रमश: 118 और 113 अंक हैं। उनके बाद वेस्टइंडीज 105, साउथ अफ्रीका 93, पाकिस्तान 73 और श्रीलंका 67 का नंबर आता है।


 टॉप-5 टीम

आस्ट्रेलिया

इंग्लैंड

इंडिया

न्यूजीलैंड

वेस्टइंडीज

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk