-स्टेट उत्तराखंड से एमएलए गणेश जोशी होंगे वाइब्रेंट में शामिल

-स्मार्ट सिटी व हेल्थ टू ऑल जैसे प्रोजेक्ट्स पर होगी चर्चा

DEHRADUN : एमएलए गणेश जोशी पहले राज्य से पहले ऐसे प्रतिनिधि हैं, जिन्हें वाइब्रेंट गुजरात-ख्0क्भ् में शामिल होने का मौका मिला है। जहां वे टूरिज्म, पावर, माइनिंग, एजुकेशन, एनवायरनमेंट, नदी सफाई व डायरेक्ट इनवेस्टमेंट के क्षेत्र में नेशनल व इंटरनेशनल इनवेस्टर्स व बिजनेसैन से सीधा संवाद करेंगे।

जुटेंगे देश-विदेश के इनवेस्टर्स

सैटरडे को मीडिया से संवाद में उन्होंने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात क्क् से क्फ् जनवरी तक चलेगा। जिसका इनॉग्रेशन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। तीन दिनों तक चलने वाले इस खास प्रोग्राम में इनवेस्टर्स व इंटरप्रेन्योर्स समिट में करीब ख्भ् से भी ज्यादा क्षेत्रों से संबंधित क्00 से अधिक कंट्रीज के दो लाख विजिटर्स व ख्भ्00 से अधिक प्रतिनिधि मंडल पार्टिसिपेट करेंगे। अमेरिका से विदेश मंत्री जॉन कैरी, यूनिवर्सिटी ऑफ ह्यूस्टन के कुलपति डा। रेनू खटृर, डेनमार्क के राजदूत फ्रेडी स्वाइन सहित कई विदेशी राजदूत भाग लेंगे। विधायक गणेश जोशी ने कहा कि उनका प्रयास उत्तराखंड मूल के प्रवासी व्यवसायी के संगठन गढ़ देशीय मित्र मंडल के अलावा स्मार्ट सिटी व हेल्थ टू ऑल जैसे प्रोजेक्ट्स पर भी वे इनवेस्टर्स से बिजनेस पर्पज पर बातचीत करेंगे।