RANCHI: तमाड़ के तत्कालीन विधायक रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड में पूर्व मंत्री गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर, कुख्यात नक्सली कुंदन पाहन सहित अन्य आरोपियों की हिरासत अवधि कोर्ट ने 22 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी है। शुक्रवार को प्रधान न्यायायुक्त सह एनआइए के विशेष न्यायाधीश नवनीत कुमार की अदालत में मामले की सुनवाई हुई, जहां आरोपियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया। गौरतलब हो कि विधायक की हत्या नौ जुलाई 2008 को हुई थी। मामले की जांच एनआइए की टीम कर रही है। इसमें पूर्व मंत्री राजा पीटर, कुख्यात नक्सली कुंदन पाहन सहित बलराम साहू उर्फ डेविड, विधायक रमेश सिंह मुंडा का तत्कालीन बॉडीगार्ड शेष नाथ सिंह जेल में बंद हैं और कोर्ट में ट्रायल फेस कर रहे हैं।

राजा पीटर की बिगड़ी सेहत

कोर्ट में सुनवाई के दौरान वकील ने राजा पीटर का स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी दी। लिखित आवेदन देकर अदालत को बताया कि वे पीटर से मिलने जेल गए थे। पीटर का ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ है और साथ ही हार्ट से संबंधित बीमारी भी है। उन्हें रिम्स में भर्ती कर बेहतर इलाज की अनुमति दी जाए। अदालत ने जेल चिकित्सक द्वारा बेहतर इलाज की अनुमति दी है। साथ ही अदालत ने इलाज के बाद संबंधित डॉक्टर की जांच रिपोर्ट जेल अधीक्षक से मांगी है। पूर्व में राजा पीटर की पत्‍‌नी ने भी छह दिसंबर 2017 को जेल अधीक्षक के नाम आवेदन देकर इलाज कराने की मांग की थी।