GORAKHPUR: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) के स्टूडेंट अब इटली के वैज्ञानिकों संग गैर परंपरागत ऊर्जा व सटनेबल एनर्जी के क्षेत्र में गहन शोध करेंगे। इटली की सरकारी एजेंसी इटैलियन नेशनल एजेंसी फार न्यू टेक्नालाजीज, एनर्जी एंड सस्टनेबल इकोनॉमिक डेवलेपमेंट (ईएनईए) और एमएमएमयूटी के बीच बुधवार को इस आशय का करार होगा। गैर परंपरागत ऊर्जा स्त्रोतों को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय से 'ग्रीन कैंपस' का दर्जा पाने वाले एमएमएमयूटी का यह कदम स्टूडेंट्स के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होगा। दोनो संस्थानों के बीच समझौते को अमली जामा पहनाने के लिए ईएनईए के अधिकारी बुधवार को विश्वविद्यालय परिसर में होंगे। वाइस चांसलर प्रो। ओंकार सिंह ने बताया कि इस समझौते से विश्वविद्यालय को जहां नई पहचान मिलेगी वहीं स्टूडेंट्स को दूसरे देश के वैज्ञानिकों के साथ काम करते हुए काफी कुछ सीखने को भी मिलेगा। दोनों संस्थान साथ मिलकर सौर ऊर्जा, बायो गैस, वेस्ट रिकवरी, एथेनॉल और बायोडीजल प्रोडक्शन आदि से जुड़े मामलों में शोध कार्य करेंगे। समझौते से इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, एप्लाइड केमिस्ट्री और नए सत्र से शुरू हुए केमिकल इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स को फायदा होगा।