नरेंद्र मोदी

पोस्टर वाली राजनीति से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नहीं बच पाए हैं। हाल ही में नरेंद्र मोदी के अपने ही संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लापता होने के पोस्टर लगाए जा चुके हैं। इन पोस्टर में लिखा था कि जाने वह कौन सा देश जहां तुम चले गए। हालांकि इन पोस्टर को लगाने वाले का नाम नहीं लिखा था।

mns ने संजय निरुपम को ल‍िखा दूसरे राज्य का कुत्ता,इन नेताओं के भी लग चुके अजीबो-गरीब पोस्‍टर

सुषमा स्वराज

हाल ही में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के नाम से भी पोस्टर लगाए जा चुके हैं। सुषमा स्वराज अपने संसदीय क्षेत्र भोपाल के विदिशा लंबे समय से नहीं गई थी। ऐसे में जगह-जगह पर गुमशुदा के पोस्टर लगाए गए थे। पोस्टर में सुषमा की तस्वीर लगी हुई है और ऊपर लिखा हुआ है, गुमशुदा की तलाश है।

mns ने संजय निरुपम को ल‍िखा दूसरे राज्य का कुत्ता,इन नेताओं के भी लग चुके अजीबो-गरीब पोस्‍टर

सोनिया गांधी

इतना ही नहीं अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के भी लापता होने के पोस्टर लग चुके हैं। ऐसे में कांग्रेस के गढ़ में ही सोनिया गांधी के लापता होने के पोस्टर लगने के बाद राजनीति गर्मा गई थी। सबसे खास बात तो यह थी कि इन पोस्टर्स में नीचे निवेदक में रायबरेली की आम जनता लिखा था।

mns ने संजय निरुपम को ल‍िखा दूसरे राज्य का कुत्ता,इन नेताओं के भी लग चुके अजीबो-गरीब पोस्‍टर

राहुल गांधी

इसके अलावा अगस्त में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अपने ही संसदीय क्षेत्र से लापता होने के पोस्टर लगाए गए थे। ये पोस्टर काफी चर्चा में रहे हैं। हालांकि इन पोस्टर में न तो किसी का नाम था और न ही कोई नंबर लिखा था। वहीं कांग्रेसी नेताओं ने इसे विरोधी पार्टियों की साजिश करार दी थी।

mns ने संजय निरुपम को ल‍िखा दूसरे राज्य का कुत्ता,इन नेताओं के भी लग चुके अजीबो-गरीब पोस्‍टरसिर्फ ओखी नहीं यहां वरदा ने भी ढाया जबरदस्त कहर, दिसंबर में तूफानों को लेकर बढ़ने लगा डर

National News inextlive from India News Desk