-प्ले स्टोर से मोदी, राहुल व केजरीवाल के फनी गेम किए जा रहे हैं डाउनलोड

-माकेर्ट में चुनावी समर से जुड़े कई politics game apps हैं उपलब्ध

VARANASI

विधानसभा इलेक्शन का बिगुल बजते ही माहौल गर्म हो गया है। पॉलिटिकल लीडर 'राजनीति का खेल' खेल रहे हैं, तो पब्लिक भी पीछे नहीं है। वर्चुअल दुनिया में ही सही अपने स्मार्ट फोन और लैपटॉप के स्क्रीन पर पब्लिक भी पॉलीटिशियंस के साथ 'पॉलिटिक्स गेम' खेल रही है। इसके चलते स्मार्ट मोबाइल फोन पर पॉलिटिक्स गेम एप डाउनलोड करने की डिमांड जबरदस्त बढ़ गई है।

स्पेशल गेम एप की भरमार

वैसे तो फेमस पॉलिटिशियंस का फनी कार्टून बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। लेकिन, एनिमेशन की दुनिया में लगे एक्सप‌र्ट्स ने उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य जगह के विधानसभा चुनावों में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक से बढ़ कर एक पॉलिटिक्स गेम एप तैयार किए हैं। टॉप पर हैं नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल और मायावती। ये गेम्स एप्पल, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के एप स्टोर पर अवेलेबल हैं। इसे लोग डाउनलोड भी करा रहे हैं।

एक्शन से लेकर क्रिकेट तक

मोदी रन एक्शन गेम में पीएम नरेंद्र मोदी को अलग-अलग स्टेट के लिए दौड़ते हुए दिखाया गया है। राह में आ रही बाधाओं को दूर करते हुए सभी स्टेट क्लीयर करने पर मोदी इलेक्शन जीत लेते हैं। इसी तरह मोदी क्रिकेट टी-ख्0 में क्रिकेट नहीं बल्कि कुर्सी क्रिकेट गेम लोग खेल रहे हैं। वह भी मोदी और राहुल गांधी व केजरीवाल के साथ। उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में भी अब युद्ध का मैदान तैयार हो चुका है। इसलिए गूगल प्ले स्टोर में मोदी युद्ध-ख्0क्7, के साथ ही मोदी-वर्सेज केजरीवाल और राहुल गांधी गेम भी अवेलेबल हैं। मोदी वर्सेज केजरीवाल गेम में मोदी और केजरीवाल को कुर्सी के लिए लड़ते हुए दिखाया गया है। जिसमें जो अधिक झाड़ू और कमल का फूल कलेक्ट करता है, वही कुर्सी पर बैठता है।

प्ले स्टोर में अवेलेबल गेम एप

टेम्पल मोदी रन

मोदी हिल क्लाइम्ब

मोदी रन

मोदी वर्सेज केजरीवाल

मोदी क्रिकेट टी-ख्0

मोदी वर्सेज ब्लैकमनी

सुपर हीरो मोदी

भाग मोदी भाग

मोदी-क्लीन इंडिया

मोदी-राहुल-केजरीवाल