-सिटी के मिशनरी स्कूल्स ने लांच किया 'स्नैप होमवर्क' एप -पेरेंट्स को भी अपडेट करने के लिए की पहल varanasi@inext.co.in VARANASI अब आपको बच्चे के होमवर्क के लिए डायरी देखने की आवश्यकता नहीं है। अपना मोबाइल चेक करना होगा। बच्चों के होमवर्क के लिए मिशनरी स्कूल्स ने 'स्नैप होमवर्क' नामक एक मोबाइल 'एप' लांच किया है। बच्चों को स्कूल में मिलने वाला होमवर्क डेली इस एप पर भी अपलोड किए जा रहा है, ताकि होमवर्क के बारे में पेरेंट्स को भी जानकारी हो सके। साथ ही किन्हीं कारणवश यदि बच्चा किसी दिन स्कूल न आ सके तो भी उसे एप से होमवर्क के बारे में पता चल जाएगा। पल-पल हो सकेंगे अपडेट सिटी के इंग्लिश स्कूल लगातार अपने को अपडेट कर रहे हैं। इस क्रम में स्कूल से अब्सेंट होने वाले स्टूडेंट्स के पेरेंट्स को भी एसएमएस से सूचना दी जा रही है ताकि उनको इस बात की जानकारी लग सके कि उनका लाडला आज अब्सेंट रहा। इतना ही नहीं अचानक स्कूल बंद होने की सूचना, फीस, रिजल्ट से रिलेटेड इंफॉर्मेशन भी पेरेंट्स को एसएमएस से दी जा रही है। इस क्रम में कई स्कूल्स ने 'एप' लांच किया है। जबकि मिशनरी स्कूल्स ने 'स्नैप होमवर्क' नामक एप हाल में ही लांच किया है। ये भी करेगा हेल्प इस क्रम में सेंट जांस स्कूल एप के अलावा 'स्कूल मित्र' नामक एक वेबसाइट भी लांच करने की तैयारी में जुटा हुआ है, ताकि स्कूल की एक्टिविटीज को इस वेबसाइट पर अपलोड किया जा सके। जिससे स्टूडेंट्स सहित उनके माता-पिता इससे अपडेट हो सकें। कुछ स्कूल्स अपनी एक्टिविटीज को फोकस करने के लिए फेसबुक व स्कूल के वेबसाइट का भी सहारा ले रहे हैं। कुल मिलाकर स्कूल नयी टेक्निक का सकारात्मक यूज करने में जुट गए हैं। यह स्टूडेंट्स व पेरेंट्स के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा।