क्रश को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. ये अभी तक 3000 से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. क्रश का आईफोन एप भी जल्दी आएगा.

क्रश ने 120 से भी ज्यादा कपल्स के बीच चुप्पी को तोड़ा इनमें से कुछ लोग ऐसे थे जो काफी टाइम से फ्रेंड्स थे पर कभी भी एक दूसरे से अपने इंट्रेस्ट्स के बारे में डिस्कस नहीं किया था और उनमें कुछ फ्रेंड्स के फ्रेंड्स थे जिन्होनें जब तक ये एप यूज नहीं किया था तब तक उन्हें पता ही नहीं था कि उनमें कुछ मैच भी करता है.

ये एप फेसबुक डाटा(ऐज, लोकेशन, लाइक्स, इंट्रेस्ट्स, एक्टिविटीज जैसी इंफार्मेशन) को यूज करके यूजर की फ्रेंड्स में से या फिर फ्रेंडस के फ्रेंड्स में से कंपैटिबल लोगों को ढ़ूंढ़ कर 15 लोगों का डेली डेट्स का बैच बनाता है जिसे यूजर एनोमिनसली 'लाइक 'या 'स्किप ' कर सकता है.

इस एप में सबसे ज्यादा ध्यान यूजर की सेफ्टी का रखा गया है. क्रश कभी भी पूरी तरह से स्ट्रेंज लोगों को शो नहीं करती है. हर वो सजेशन जो क्रश देता है वो कम से कम एक म्यूच्युअल फ्रेंड से जरूर शेयर करता है जिससे ये बात एंश्योर की जा सके की लोग सिमिलर बैकग्राउंड के ही हों.

इंडियन मार्केट में ऑनलाइन मैट्रीमोनियल सर्विसेस इतनी ज्यादा हैं कि मार्केट सैच्युरेट हो चुका है पर डेटिंग स्पेस में अभी काफी स्कोप है.                                       

क्रश जैसे एप तेजी से बढ़ रहे लिबरल न्यू इंडियन यूथ के बदलते हुए एटिट्यूड का चेहरा है. क्रश का बड़ा विजन है अपने यूजर को पर्फेक्ट बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड ढ़ंढ़कर देना.

क्रश एडवांस फेशियल रिकगनिशन, सोशल कंटेक्स्ट और पर्सनलेटी बेस्ड अल्गोरिदम पर काम करता है.

Technology News inextlive from Technology News Desk