>DEHRADUN: चारधाम यात्रियों को चार धाम यात्रा से संबंधित पूरी जानकारियां उनके मोबाइल पर मिलेगी। जिसमें मौसम, यात्रा मार्गो का हाल, टूरिस्ट रेस्ट हाउस, पर्यटक सुविधा केंद्र सभी जानकारियां मिलेंगी। यह सुविधा पर्यटन विभाग के नए मोबाइल ऐप 'एक्सप्लोर आउटिंग' पर मौजूद है, जिसको विभाग ने चारधाम रोड अपडेट नाम से नया फीचर लॉन्च किया है।

ऐसे काम करेगा एप

-एप पर चारधाम रोड अपडेट पर क्लिक करेंगे तो खुलेगा उत्तराखंड का नक्शा।

-यात्रियों को लोकेशन पिन पर क्लिक करने से उस स्थान की सारी जानकारी मिलेगी।

-ऐप खुद ही यात्री की लोकेशन ले लेता है।

- इस पर अपना विवरण व फोटो लोड किया जा सकता है।

-विवरण को ऐप पर प्रकाशित करने से पहले पुष्टि के लिए सूचना को पर्यटन, पुलिस व बीआरओ को भेज दिया जाएगा।

- सूचना प्रमाणित होने पर इसे ऐप पर प्रकाशित किया जाएगा।

-रजिस्ट्रेशन होने के बाद यात्रियों को मैसेज से सड़क बंद व खुलने की जानकारी मिल जाएगी।

-यात्रा रूट पर निकटतम पर्यटक स्थलों व ई-टिकटिंग की भी मिलेगी जानकारी।

-यात्रा रूट पर होटल, टीआरएच, पुलिस, स्वास्थ्य व आपातकालीन सेवाओं की भी मिलेगी जानकारी।

एक्सप्लोर आउटिंग ऐप चारधाम यात्रा के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। एप के लिए प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इस एप के माध्यम से यात्रा के दौरान पड़ने वाले पर्यटक स्थलों की जानकारी भी ऐप पर डाली जाएगी, जिससे यात्री इन स्थलों का भी भ्रमण कर सकें।

सतपाल महाराज, पर्यटन मंत्री।