टेंपररी ब्लॉक/ अनब्लॉक
अक्सर एटीएम की सुरक्षा में सेंध के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसे में इधर कुछ दिनों से ग्राहकों को सहूलियत देने और एटीएम सुरक्षा की बैंकों के कंधे पर अधिक जिम्मेदारी आ चुकी है। जिससे इस दिशा में काफी तेजी से प्रयास हो रहे हैं। हाल ही कुछ बैंकों ने कार्ड को टेंपररी ब्लॉक/ अनब्लॉक करने जैसी सुविधाओं को जोड़ा है। जिनमें आईडीबीआई, एसबीआई और एक्सिस जैसी बैंक शामिल है। ऐसे में अब एटीएम कार्ड चोरी होने पर भी उसका गलत इस्तेमाल नहीं हो पाएगा। यूजर्स आपने कार्ड को किसी भी समय अपने मोबाइल ऐप अभय के जरिए कार्ड को एक्टिव व इनेक्टिव कर सकते हैं।


यहां से होगा डाउनलोड
इतना ही नहीं इसके इस्तेमाल से हैकर्स आपके एकाउंट से भी छेड़छाड़ नहीं कर सकेंगे। इस मोबाइल बैंक ऐप को अपने स्मार्टफोन में कभी भी गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा इसे एप्पल के प्लेटफॉर्म से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके बाद इस ऐप में आपसे आपके डेबिट कार्ड से जुड़ी कुछ जानकारी मांगेगा। प्रॉसेस फॉलो करने के बाद यह आपके स्मार्टफोन पर एक्टिव हो जाएगा। इसके बाद आप अपने डेबिट कार्ड को कभी भी ब्लॉक/ अनब्लॉक कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि इन बैंको के अलावा जल्दी ही आईसीआईसीआई, एचडीएफसी सहित अन्य दूसरी बैंक इस प्रक्रिया में शामिल हो जाएंगी।

Personal Finance News inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk