Young generation हैं बड़े user
बात मोबाइल बैंकिंग की करें तो यूथ इसके बड़े यूजर के रूप में उभर रहे हैं। बिष्टुपुर स्थित पंजाब नेशनल बैक के सीनियर मैनेजर निर्मल मुखर्जी ने बताया की टेक्नो सेवी यूथ तेजी से मोबाइल बैंकिंग की तरफ अट्रैक्ट हो रहे हैं। उन्होंने कहा की अभी भी पुराने जेनरेशन के लोगों में मोबाइल बैंकिंग को लेकर थोड़ी झिझक दिखाई देती है, पर यंग जेनरेशन इसे तेजी से अपना रहा है। उन्होंने कहा कि सिटी में भी मोबाइल बैंकिंग में करीब 30 परसेंट तक का इजाफा हुआ है।

समय की है बचत
भागदौड़ भरी लाइफ में आज टाइम सबके लिए एक बड़ा फैक्टर है। ऐसे में लोग ऐसी हर चीज को अपना रहे हैं, जो उनकी समय बचा सके। मोबाइल बैंकिंग भी लोगों को यही सुविधा प्रोवाइड करा रही है। कदमा के रहने वाले बिजनेसमैन गौरव त्रिपाठी बताते हैं कि कई बार वर्कलोड इतना ज्यादा होता है कि जरूरी कामों के लिए भी टाइम निकालना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में मनी ट्रांजैक्शन जैसे काम के लिए बैंक्स का चक्कर लगाना भी एक बड़ी प्रॉब्लम होती है। पर उन्होंने कहा की मोबाइल बैंकिंग से ये काम काफी आसान हो गया है। गौरव की तरह की कई लोग मनी ट्रांसफर और दूसरे कामों के लिए मोबाइल बैंकिंग का यूज रहे हैं।

हैं कई फायदे
मोबाइल बैंकिंग लाइफ को काफी आसान बना रहा है। डिफरेंट बैंक्स मोबाइल बैंकिंग के जरिए फंड ट्रांसफर, मोबाइल, डीटीएच टॉप अप, बैलेंस इन्क्वायरी, मिनी स्टेटमेंट, यूटिलिटी बिल्स, क्रेडिट कार्ड प्रिमियम जमा करने जैसी कई फैसिलिटीज प्रोवाइड करा रही है। आमतौर पर इनके लिए घंटों खर्च करने पड़ते सकते है पर मोबाइल बैंकिंग के जरिए ये काम घर बैठे किए जा सकते है। टेक्नो सेवी यूथ को ये सारी खूबियां भा रही है। इंजीनियरिंग स्टूडेंट स्नेहा बताती है कि कई बार मोबाइल, डीटीएच टॉप अप जैसी सुविधाएं मोबाइल बैंकिंग के जरिए मिलने से काफी आसानी होती है।

'मोबाइल बैंकिंग से टाइम की काफी बचत होती है। इसके साथ ही ये काफी सुविधाजनक भी है.'
-गौरव त्रिपाठी,  कदमा

'यंग जेनरेशन के बीच मोबाइल बैंकिंग का यूज बढ़ रहा है। इससे लोगों को काफी सुविधाएं भी मिलती हैं। सिटी में भी मोबाइल बैंकिंग का ग्रोथ करीब 30 परसेंट हुआ है.'

-निर्मल मुखर्जी, सीनियर मैनेजर, पीएनबी, बिष्टुपुर  

Report by: abhijit.pandey@inext.co.in