क्या होगा फायदा
एक सीनियर टेलिकॉम ऑफिसर के मुताबिक, देश में 3 जुलाई से यह मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी शुरु हो जाएगी। पूरे देश में इस सर्विस के लागू होने से कस्टमर्स को सीधा फायदा मिलेगा। यानी कि अगर कोई कस्टमर शहर या सर्किल बदलता है, तो उसे अब मोबाइल नंबर चेंज नहीं करना पड़ेगा। फिलहाल सरकार का यह कदम लाखों-करोड़ों कस्टमर्स के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है। मौजूदा सिस्टम पर नजर डालें, तो अगर किसी कस्टमर के पास दिल्ली का नंबर है, और वह मुंबई या किसी अन्य सर्किल में जाता है, तो उसे नया नंबर लेना पड़ता था।

2 महीने हो गया लेट
आपको बता दें कि, इस सर्विस की शुरुआत 3 मई को होनी थी। लेकिन सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) और टेलीकॉम ऑपरेटर्स के बीच आपसी तालमेल की कमी से इसमें देरी हो गई। दरअसल मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी लागू करने पर टेलिकॉम ऑपरेटर्स को कुछ तकनीकी बदलाव करने की जरूरत थी। ऐसे में उस दौरान इतनी जल्दी चेंज हो पाना मुश्किल था। इसके चलते इसे 3 मई को लॉन्च होने वाली इस सर्विस में 2 महीने की देरी हो गई। हालांकि मंत्रालय ने टेलिकॉम ऑपरेटर्स को 2 महीने से ज्यादा का टाइम नहीं दिया था।

हम सभी हैं तैयार
गौरतलब है कि पिछले महीने टेलिकॉम मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद ने इस बात की पुष्टि की थी। उनका कहना था कि यह सविर्स जुलाई तक तैयार हो जाएगी और कस्टमर्स को जल्द ही इसका लाभ मिलने लगेगा। वहीं COAI के डायरेक्टर जनरल राजन मैथ्यूज़ ने कहा कि इंडस्ट्री अब इसके लागू होने के लिए तैयार है और अब इसमें देर होने की कोई संभावना नहीं है।

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk