सदर थाना पुलिस और एसपी क्राइम ने पकड़ा मोबाइल चोर गैंग

आईएमईआई ब्रेक कर बेचते थे चोरी के मोबाइल

Meerut। आईएमईआई नंबर ब्रेक करने वाले एक गैंग को क्राइम ब्रांच की टीम और थाना सदर पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी चोरी के मोबाइल का आईएमईआई नंबर ब्रेक कर और एप्पल कंपनी के मोबाइल का कंट्री कोड बदलकर उसे बेचते थे।

छापेमारी में दबोचा

एसएसपी मंजिल सैनी के निर्देश पर क्राइम ब्रांच की टीम और थाना सदर पुलिस ने छापेमारी कर डीबाबा तिराहे से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आसिफ और चेतन के पास से चोरी के मोबाइल फोन और कंप्यूटर मिले हैं।

शातिर है आरोपी

प्रेसवार्ता के दौरान एसपी क्राइम शिवराम यादव ने बताया कि आरोपी शातिर और तकनीकी के जानकार हैं। चोरी व लूट के मोबाइल फोन खरीदकर उनका आईएमईआई नंबर बदलकर उसे बेचते थे। यही नहीं एप्पल कंपनी के मोबाइल फोन का कंट्री कोड आर सिम की मदद से तोड़कर भी यह बेचते हैं।

यह हैं आरोपी

आसिफ पुत्र आशिक अली निवासी मो। न्यू समर गार्डन कालोनी, थाना लिसाडी गेट मेरठ

चेतन सैनी पुत्र चंद्रपाल सैनी, निवासी न्यू मीनाक्षीपुरम, थाना कंकरखेडा मेरठ