-ज्ञानवापी विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र में तैनात जवानों की मुस्तैदी चेक करने के लिए किया गया मॉकड्रिल

VARANASI : मंगलवार की दोपहर विश्वनाथ मंदिर एरिया में तब हड़कंप मच गया जब किसी गड़बड़ी की आशंका पर मंदिर के एंट्री पॉइंट्स पर लगे हाईस्पीड हाईड्रोलिक गेट बंद होने लगे। ड्यूटी पर तैनात पुलिस, पीएसी व सीआरपीएफ के जवान अपनी रायफल के साथ पोजिशन में आ गए। वहां मौजूद श्रद्धालुओं को तुरंत सेफ जोन में पहुंचाया गया। करीब ख्भ् मिनट तक अफरातफरी का ये माहौल रहा। इसके चलते सभी परेशान नजर आये। तभी अचानक अधिकारी पहुंचे और वेलडन कहते हुए जवानों की पीठ थपथपाई। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। दरअसल मंगलवार को विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी की सिक्योरिटी को परखने के लिए मॉकड्रिल किया गया था। जिसके तहत हर जवान मुस्तैद दिखा।

परेशान हुए श्रद्धालु

इसके बाद शाम साढ़े चार बजे विश्वनाथ मंदिर एरिया में मौजूद दर्शनार्थी एक बार फिर उस समय शॉक्ड हो गए जब ज्ञानवापी में सुरक्षा के लिहाज से लगा सायरन बजने लगा। दर्शनार्थी ये समझ ही नहीं पाये कि हुआ क्या है। इस बीच सुरक्षा में तैनात जवानों ने उन्हें सुरक्षित प्लेस पर पहुंचाया। हाईड्रोलिक गेट बंद होने के बाद वहां तैनात जवानों की मुस्तैदी की जांच करने एसपी सुरक्षा ज्ञानवापी राकेश कुमार सिंह, सीआरपीएफ के डिप्टी कमाण्डेंट, सीओ व इंस्पेक्टर पहुंचे थे। लगभग ख्भ् मिनट तक चले मॉकड्रिल के बाद सब नॉर्मल हुआ।