-शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए डीएम ने दिया निर्देश

-शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश, किसी न किसी प्वाइंट पर हर स्कूल को बनाए मॉडल

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

बनारस का हर स्कूल मॉडल होगा। जहां बेहतर शिक्षा के साथ तकनीकि ज्ञान भी दिया जाएगा। शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए प्रयासरत डीएम ने सभी परिषदीय स्कूल को मॉडल के रूप में डेवलप करने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि प्रिंसिपल अपने स्कूल को किसी न किसी प्वाइंट पर मॉडल के रूप में डेवलप करें। जिससे दूसरे स्कूल उससे प्रेरणा ले सकें। हालांकि शिक्षा के स्तर पर डीएम ने सभी सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी (एबीएसए) को दस-दस मॉडल स्कूल बनाने का निर्देश दिया है।

एक दूसरे से सीखें स्कूल

डीएम ने परिषदीय स्कूल में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए विभाग के अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी है। यहां तक कि उन्होंने खुद पढ़ाने की भी बात कही। डीएम ने कुछ दिन पहले हुई बैठक में कहा था कि सभी स्कूल अपने को इस कदर डेवलप करें कि दूसरे उनसे सीखें। फिर चाहे स्वच्छता, हरियाली, पढ़ाई या फिर टेक्निकल नॉलेज में वह स्कूल बेहतर हो। स्कूल अगर खुद को मॉडल के रूप में डेवलप करेंगे तो वहां बढ़ने वाले बच्चे भी खुद को बेहतर साबित करने का प्रयास करेंगे। इससे खुद ही शिक्षा के स्तर में सुधार होगा।