शी जिनपिंग ने मारी बाजी

हालांकि इस रिसर्च में चीनी प्रेसीडेंट शी जिनपिंग को लिस्ट में पहले स्थान पर रखा गया है. इसके बाद नरेंद्र मोदी का नाम आता है. वहीं इस लिस्ट में जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को तीसरे पायदान पर रखा गया है. हालांक इस रिसर्च में लोगों से यह भी पूछा गया था कि वे अपने नेता में कितना विश्वास रखते हैं. टोक्यो की GMO रिसर्च नाम की कंपनी ने इस रिसर्च में 26,000 लोगों की राय ली, जिसके तहत रिसर्च में शी, मोदी और मर्केल को लोगों ने 10 में क्रमश: 7.5, 7.3 और 7.2 अंक दिए.

जापान और रूस के पीएम भी शामिल

इस रिसर्च के नतीजों को हावर्ड केनेडी स्कूल के ऐश सेंटर फॉर डेमोक्रेटिक गवर्नेंस एंड इनोवेशन ने प्रकाशित किया, जबकि इस संस्थान में चीन मामलों के स्पेशलिस्ट एंथनी साइच ने इसका विश्लेषण किया. इस रिसर्च में फ्रांस के प्रेसीडेंट फ्रांस्वा ओलोंद को 6.3, जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे को 6.1 और रूस के प्रेसीडेंट व्लादिमिर पुतिन को 6.0 अंक मिले.

ओबामा भी लिस्ट में शामिल

इस लिस्ट के अन्य नामों की चर्चा करें, तो इसमें अमेरिकी प्रेसीडेंट बराक ओबामा भी शामिल हैं, जिनको 6.6 अंक मिले और वह ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरन से जरा सा आगे रहे, जिन्हें 6.5 अंक हासिल हुए. नागरिकों से घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय मामलों से निपटने में अपने नेता की काबिलियत के बारे में पूछने पर क्रमश: 94.8 फीसदी एवं 93.8 फीसदी के साथ शी पहले स्थान पर रहे. मोदी इस मामले में क्रमश: 93.2 और 93.3 फीसदी के साथ दूसरे पायदान पर रहे. पुतिन ने 86.2 एवं 86 फीसदी के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk