-मोदी ने श्रीनगर और पिथौरागढ़ में की चुनावी जनसभाएं

-पहाड़ के विकास का खाका रखा वोटरों के सामने

<-मोदी ने श्रीनगर और पिथौरागढ़ में की चुनावी जनसभाएं

-पहाड़ के विकास का खाका रखा वोटरों के सामने

DEHRADUN: DEHRADUN: दो दिन मैदान और तराई में बीजेपी के लिए धुआंधार बैटिंग करने के बाद रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने पहाड़ पर फोकस किया। पहले श्रीनगर और फिर पिथौरागढ़ की चुनावी सभाओं में मोदी ने कांग्रेस पर चुन-चुन कर प्रहार किए। हरीश रावत सरकार की खामियों को सामने रखा, लेकिन राज्य के विकास का ग्रास रूट खाका भी पेश किया। मोदी ने कहा, वह उत्तराखंड की परवरिश करने आए हैं, बस यहां की जनता का आशीर्वाद चाहिए। 5 साल में बीजेपी सरकार 100 साल की नींव रखेगी।

इलेक्शन कैंपेन को दी रफ्तार

मोदी की रविवार को चुनावी रैली उन स्थानों पर रखी गई, जहां पर पिछला चुनाव पार्टी हार गई थी। श्रीनगर में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष धन सिंह रावत और पिथौरागढ़ में पूर्व मंत्री प्रकाश पंत को शिकस्त मिली थी। इन दोनों नेताओं की इलेक्शन कैंपेन को तो मोदी ने रफ्तार दी ही, दूरस्थ और सीमांत इलाकों तक बीजेपी की बात को प्रभावशाली ढंग से आगे बढ़ाया। श्रीनगर की रैली के जरिये बीजेपी ने पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और उत्तरकाशी जिले की 20 सीटों तक मोदी मंत्र बिखेरने की कोशिश की। वहीं, पिथौरागढ़ जैसे सीमांत जिले की रैली का मकसद ये ही था कि पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और अल्मोड़ा जिले की इतनी ही सीटों तक भी मोदी मैजिक की झलक दिखलाई दे।

2002 में कुछ यूं थी मंडलवार स्थिति

गढ़वाल, दून-हरिद्वार को छोड़कर

कांग्रेस- 11

बीजेपी- 6

अन्य- 3

कुमाऊं, ऊधमसिंहनगर को छोड़कर

कांग्रेस-11

बीजेपी-8

अन्य- 1

मोदी के बोल

-हमने पहाड़ के विकास का रोड मैप तैयार कर लिया है। इसे धरातल पर उतारने का काम प्रदेश अकेले नहीं करेगा, बल्कि केंद्र सरकार इसके लिए पूरा जोर लगा देगी।

-जो कांग्रेसी नेता कभी उत्तराखंड के पक्षधर नहीं रहे और अपनी लाश पर राज्य बनने की बात करते थे, उन्होंने इस प्रदेश के संसाधनों का दोहन कर गर्त में धकेल दिया।

-उत्तराखंड भारत का पहला प्रदेश है जहां 'हरदा टैक्स' लगता है। गंगा और ऋषिमुनियों की इस धरती में इतना बड़ा पाप करने वालों को शर्म भी नहीं आती।

-उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान जिस समाजवादी पार्टी ने मां-बहनों की इज्जत के साथ खिलवाड़ किया और यातनाएं दी, कांग्रेस आज उसी पार्टी को यूपी में गले लगा रही है।

हमारा कचरा मोदी ने समेट लिया

हरिद्वार में राहुल ने किया रोड शो

< दो दिन मैदान और तराई में बीजेपी के लिए धुआंधार बैटिंग करने के बाद रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने पहाड़ पर फोकस किया। पहले श्रीनगर और फिर पिथौरागढ़ की चुनावी सभाओं में मोदी ने कांग्रेस पर चुन-चुन कर प्रहार किए। हरीश रावत सरकार की खामियों को सामने रखा, लेकिन राज्य के विकास का ग्रास रूट खाका भी पेश किया। मोदी ने कहा, वह उत्तराखंड की परवरिश करने आए हैं, बस यहां की जनता का आशीर्वाद चाहिए। भ् साल में बीजेपी सरकार क्00 साल की नींव रखेगी।

इलेक्शन कैंपेन को दी रफ्तार

मोदी की रविवार को चुनावी रैली उन स्थानों पर रखी गई, जहां पर पिछला चुनाव पार्टी हार गई थी। श्रीनगर में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष धन सिंह रावत और पिथौरागढ़ में पूर्व मंत्री प्रकाश पंत को शिकस्त मिली थी। इन दोनों नेताओं की इलेक्शन कैंपेन को तो मोदी ने रफ्तार दी ही, दूरस्थ और सीमांत इलाकों तक बीजेपी की बात को प्रभावशाली ढंग से आगे बढ़ाया। श्रीनगर की रैली के जरिये बीजेपी ने पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और उत्तरकाशी जिले की ख्0 सीटों तक मोदी मंत्र बिखेरने की कोशिश की। वहीं, पिथौरागढ़ जैसे सीमांत जिले की रैली का मकसद ये ही था कि पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और अल्मोड़ा जिले की इतनी ही सीटों तक भी मोदी मैजिक की झलक दिखलाई दे।

ख्00ख् में कुछ यूं थी मंडलवार स्थिति

गढ़वाल, दून-हरिद्वार को छोड़कर

कांग्रेस- क्क्

बीजेपी- म्

अन्य- फ्

कुमाऊं, ऊधमसिंहनगर को छोड़कर

कांग्रेस-क्क्

बीजेपी-8

अन्य- क्

मोदी के बोल

-हमने पहाड़ के विकास का रोड मैप तैयार कर लिया है। इसे धरातल पर उतारने का काम प्रदेश अकेले नहीं करेगा, बल्कि केंद्र सरकार इसके लिए पूरा जोर लगा देगी।

-जो कांग्रेसी नेता कभी उत्तराखंड के पक्षधर नहीं रहे और अपनी लाश पर राज्य बनने की बात करते थे, उन्होंने इस प्रदेश के संसाधनों का दोहन कर गर्त में धकेल दिया।

-उत्तराखंड भारत का पहला प्रदेश है जहां 'हरदा टैक्स' लगता है। गंगा और ऋषिमुनियों की इस धरती में इतना बड़ा पाप करने वालों को शर्म भी नहीं आती।

-उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान जिस समाजवादी पार्टी ने मां-बहनों की इज्जत के साथ खिलवाड़ किया और यातनाएं दी, कांग्रेस आज उसी पार्टी को यूपी में गले लगा रही है।

हमारा कचरा मोदी ने समेट लिया

हरिद्वार में राहुल ने किया रोड शो

DEHRADUN: DEHRADUN: नीली जींस, सफेद कुर्ता और काले रंग की जैकेट। प्रचार वाहन की छत पर माइक पकड़े राहुल गांधी ने हरिद्वार जिले के रोड शो कार्यक्रम में वोटरों से सीधे जुड़ने का प्रयास किया। उन्होंने क्0 विधानसभा सीटों पर रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने खुली गाड़ी में 70 किमी से ज्यादा का सफर तय किया। राहुल ने बीजेपी की खिल्ली उड़ाई। उन्होंने कहा कि हमने कचरा बाहर फेंका और मोदी ने कचरे को समेट लिया।

राजनीति में कदम रखने के बाद राहुल गांधी पहली दफा रुड़की आए। भगवानपुर से उन्होंने प्रत्याशी को अपने साथ खड़ा कर पुहाना तक प्रचार किया। इसके बाद झबरेड़ा प्रत्याशी को साथ ले लिया। रामपुर में कलियर विधानसभा का क्षेत्र शुरू हुआ तो यहां से दूसरे प्रत्याशी को साथ में ले लिया। राहुल गांधी ने रामपुर गांव में जहां सभी को नमस्कार, जय ¨हद के जरिये खुद से जोड़ने की कोशिश की, वहीं रुड़की विधानसभा सीट के गांव बिझौली में एक युवक से नाम पूछकर संबोधन की शुरूआत की। जनता से संवाद करते हुए राहुल ने कहा कि उन्होंने किसानों का कर्जा माफ कराने के लिए जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की तो उन्होंने जवाब देने के बजाए चुप्पी साध ली।