मोदी का नॉर्थ-ईस्ट दौरा शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से चार दिनों के नॉर्थ-ईस्ट राज्यों के दौरे पर जा रहे है. इस दौरे में मोदी गुवाहाटी के मालीगांव से मेघालय के उत्तरी गारो में मेंदीपाथर के बीच पहली सवारी रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाएंगे. दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी 131 किलोमीटर है. इस दौरे पर नरेंद्र मोदी नार्थ-ईस्ट के राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात करेंगे. रविवार को प्रधानमंत्री गुवाहाटी में आयोजित डीजीपी कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. इस कॉन्फ्रेंस में आतंकवाद और सुरक्षा के मसले पर विस्तार से चर्चा होगी.

उल्फा की धमकियों के बीच दौरा

प्रधानमंत्री मोदी के नार्थ-ईस्ट दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. उल्फा की धमकियों के चलते सुरक्षा एंजेसियों ने सुरक्षा कड़ी कर दी है. चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात हैं, गाड़ियों की जगह-जगह तलाशी ली जा रही है. गौरतलब है कि मोदी ऐसे समय पर पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे पर जा रहे हैं जब उल्फा की स्थापना के 24 साल पूरे हुए हैं. ऐसे में पीएम मोदी के लिए नॉर्थ-ईस्ट दौरा खतरों से भरा हो सकता है.

क्या पूरे होंगे सपने

पीएम मोदी के इस दौरे पर नॉर्थ-ईस्ट राज्यों में रहने वाले लोग अपनी कई मुसीबतों के हल खोजने की कोशिश करेंगे. गौरतलब है कि मोदी ने लोकसभा चुनावी दौरे के दौरान नॉर्थ-ईस्ट राज्यों के निवासियों को बेरोजगारी दूर करने का सपना दिखाया था. इन वादों के चलते नॉर्थ-ईस्ट राज्यों की 24 लोकसभा सीटों में से 10 पर बीजेपी को जीत मिली थी. इसलिए अब इन राज्यों के वोटर्स मोदी से चुनावी वादों को पूरा करने की अपेक्षा करेंगे.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk