सैलरी का 119 फीसदी होगा

जानकारी के मुताबिक आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर यूनियन केबिनेट की मीटिंग चल रही है। जिसमे कहा जा रहा है कि यह इस दौरान आज कर्मचारियों की लंबे समय से महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग पर अंतिम मुहर लग सकती है। लोगों को उम्मीद है कि इस दौरान महंगाई भत्ता (डीए) 6 फीसदी बढ़ाने पर मोदी सरकार आज फैसला कर सकती है। जिसमें मोदी सरकार की ओर से 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 55 लाख पेंशनधारकों को एक बड़ा तोहफा मिलेगा। हालांकि अभी सरकार की ओर से इस दिशा में कोई खास प्रतिक्रिया नहीं आई है। बावजूद इसके कर्मचारियों को इस दिशा में एक बड़ी उम्मीद दिख रही है क्योंकि इस पर फैसला आने के बाद उनका मंहगाई भत्ता बेसिक सैलरी का 119 फीसदी हो जाएगा।

जनवरी में 113 फीसदी हुआ

बताते चलें कि मोदी सरकार ने इस साल जनवरी में इन कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता बढाया था। जिसके बाद 113 फीसदी हो गया था। इस भत्ते के बढ़ने के पहले इन केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 100 से बढ़ाकर 107 फीसदी किया गया था। इसके पहले इस दिशा में बढ़ोत्तरी यूपीए सरकार में हुई। उस समय यूपीए सरकार ने ये महंगाई भत्ता 90 से बढ़ाकर 100 फीसदी किया था, जो जनवरी 2014 से लागू हुआ था। गौरतलब है कि देश में केंद्र सरकार साल में दो बार (जनवरी और जुलाई) कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है। जिससे जनवरी वाला मंहगाई भत्ता बढ़ने के बाद आज जुलाई वाले मे कर्मचारियों की निगाहे अटकी हैं।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk