मोदी बनाएंगे बुलेट ट्रेन चतुर्भुज

इस खबर के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया है कि वर्तमान रेलमंत्री इस प्लानिंग को अमली जामा पहनाने के इच्छुक हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि प्रधान मंत्री मोदी देश में बुलेट ट्रेनों का एक चजुर्भुज बनाकर वर्ल्ड क्लास फेसिलिटीज चाहते हैं.

इंडिया आ सकती है बुलेट ट्रेन

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक मोदी सरकार के पहले रेल बजट में बुलेट ट्रेन की घोषणा हो सकती है. इस खबर के अनुसार रेलवे दो प्रपोजल्स को कंसीडर कर रही है. इन प्रपोजल्स के अनुसार 300 किलोमीटर की रफ्तार से चलने वाली ट्रेन को स्पेशल ट्रेक पर चलाया जाए. इसके साथ ही एक और प्रस्ताव है जिसके अनुसार रेलवे 130 से 150 किलोमीटर की रफ्तार वाली ट्रेन को अवेलेबल रेलवे ट्रेक पर चला सकता है. दूसरे प्रस्ताव पर विचार की स्थिति में सरकार को ट्रेक पर खर्चा नही करना पड़ेगा. खबर के मुताबिक आने वाले रेल बजट में इन प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है.

मुम्बई-अहमदाबाद-पुणे बुलेट ट्रेन

एक खबर के मुताबिक पहली बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद और पुणे के बीच चल सकती है. हालांकि इस क्षेत्र में 100 परसेंट एफडीआई मिलने पर ऐसा संभव हो सकता है.

ट्रेनों की स्पीड बढ़ेगी

देश में बुलेट ट्रेनों के प्रस्ताव के साथ ही वर्तमान ट्रेनों को तेज स्पीड में चलाने का प्रस्ताव ही नए रेल मंत्री के सामने रखा गया है. लेकिन इसके लिए ट्रेनों में दिल्ली मेट्रो जैसे डिब्बों की जरूरत पड़ेगी. वर्तमान में राजधानी एक्सप्रेस की एवरेज स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है. इस ट्रेन की स्पीड को इनक्रीज करके 105 किलोमीटर करने की की योजना पर भी अभी काम होना बाकी है. नई स्पीड के साथ दिल्ली से हावड़ा की यात्रा में साढे़ तीन घंटे से ज्यादा समय बचाया जा सकेगा.

महंगे कोच होंगे एनर्जी सेवर

इन प्रस्तावों के तहत मांगे गए रेलवे कोच वर्तमान कोचों के मुकाबले काफी महंगे होंगे. हालांकि यह महंगे को रेलवे की एनर्जी बचाने में बड़ा योगदान देंगे. इस प्रोजेक्ट से जुड़े रेलवे ऑफिसर्स के अनुसार इन कोचों की कीमत पांच साल में निकल आएगी.

Business News inextlive from Business News Desk