योजना पर काम शुरू
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी आर.एस.शर्मा ने बताया कि, 'प्रधानमंत्री मोदी ने हमें निर्देश दिया है कि आधार कार्ड के यूनिक आईडी नंबर को मोबाइल सिम के साथ जल्द से जल्द लिंक कर दिया जाये. हालांकि हमने इस स्कीम पर काम शुरू कर दिया है और हमें पूरा यकीन है कि यि कई इश्यू को रिसाल्व कर सकता है.' शर्मा ने यह भी बताया कि इस तरह के प्रोजेक्ट में थोड़ा वक्त लग सकता है, फिर भी हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं, ताकि यह प्रोजेक्ट जल्द से जल्द खत्म हो सके और देश की जनता को इसका फायदा मिले.

डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट की स्कीम
फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) द्वारा आयाजित एक इवेंट के दौरान शर्मा ने बताया कि, 'मोबाइल सिम से लिंक वाला यह आइडिया काफी अच्छा साबित होगा. यह एक ऑथेंटिकेशन फैक्टर होगा, जिससे इंफार्मेशन और ट्रांजेक्शन आदि की जानकारी आसानी से मिल सकेगी. इस इवेंट में  कम्युनिकेशन एंड इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री भी जुड़ा था. हालांकि शर्मा का कहना है कि हमने टेलिकॉम आपरेटर्स से इस स्कीम को लेकर बातचीत शुरू कर दी है. हमें उम्मीद है कि सभी टेलिकॉम आपरेटिंग कंपनियां मोबाइल सिम से आधार कार्ड नंबर को लिंक करने में हमारा पूरी तरह से सपोर्ट करेंगी. आपको बताते चलें कि मोदी सरकार द्वारा शुरू की जाने वाला यह प्रोजेक्ट डिजिटल इंडिया प्रोग्राम का ही एक हिस्सा है.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk