खर्च बचाने के लिए प्रस्ताव पर विचार

बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक मोदी सरकार गैस सब्सिडी पर खर्च होने वाले पैसे को बचाने के लिए देशभर में कार रखने वालों को मिलने वाली गैस सब्सिडी बंद करने का विचार कर रही है। सूत्रों की मानें तो पूरा प्रस्ताव तैयार करने के लिए कई जिलों के आरटीओ ऑफिस से डेटा एकत्रित भी कर लिया गया है।

केंद्र सरकार के इस प्रस्ताव के बाद इन लोगों को नहीं मिलेगी गैस सब्सिडी10 लाख रुपये से ज्यादा आय वालों की सब्सिडी बंद

बता दें कि पिछले साल मोदी सरकार ने उनलोगों को सब्सिडी देना बंद कर दिया था, जिनकी आय साल में 10 लाख से अधिक थी। सूत्रों की मानें तो मोदी सरकार का मानना है कि जिनके पास दो से तीन कारें हैं, वो भी गैस सब्सिडी का फायदा उठाते हैं। यही वजह है कि सरकार ऐसा प्रस्ताव लाने पर विचार कर रही है।

केंद्र सरकार के इस प्रस्ताव के बाद इन लोगों को नहीं मिलेगी गैस सब्सिडीसरकार को इतने करोड़ का फायदा

पिछली बार केंद्र सरकार ने सब्सिडी के लिए डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर का आप्शन चुनकर 3।6 करोड़ फर्जी कनेक्शन बंद किये थे। इससे सरकार को 30 हजार करोड़ का फायदा हुआ था। बता दें कि सरकार के लिए सभी कार मालिकों से सब्सिडी वापस लेना इतना आसानी नहीं होगा। इस मामले पर विशेषज्ञों का मानना है कि यह काम काफी मुश्किल है, क्योंकि इसके लिए कार मालिकों और उनके संबंधित पते को वेरीफाई करना भी जरूरी है।

केंद्र सरकार के इस प्रस्ताव के बाद इन लोगों को नहीं मिलेगी गैस सब्सिडी

National News inextlive from India News Desk