फर्ग्यूसन से मिल रही चुनौती

टाइम्स मैगजीन के बेस्ट पर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए अभी भी वोटिंग जारी है. दो दिन पहले सूची में अपना पहला स्थान गंवाने के बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर सबसे आगे हो गए हैं. बुधवार को मोदी ने फिर फग्र्यूसन में चल रहे अश्वेतों के आंदोलन को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया. मोदी वोटिंग के पहले दिन से ही पहले स्थान पर काबिज रहे हैं. फग्र्यूसन में चल रहा आंदोलन मोदी के लिए सबसे बड़ी चुनौती बना है.

अमेरिका में बढ़ रही मोदी की लोकप्रियता

मोदी की लोकप्रियता अमेरिका में बढ़ती हुई दिखाई पड़ रही है. गौरतलब है कि फर्ग्यूसन मामले में ग्रांड ज्यूरी की ओर से निहत्थे अश्वेत किशोर को गोली मारने के आरोपी पुलिस अधिकारी पर केस न चलाने के फैसले के बाद से अमेरिका में इस आंदोलन को बड़े पैमाने पर लोगों का समर्थन मिला है. दूसरी ओर छह महीने पहले प्रधानमंत्री का पद संभालने वाले मोदी की लोकप्रियता पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रही है. देश के भीतर ही नहीं बल्कि अनिवासी भारतीयों में भी मोदी को लेकर भरोसा जागा है.

इबोला और मलाला भी लाइन में

टाइम्स मैगजीन की सूची में ताजा गणना के अनुसार मोदी को 10.8 फीसद वोट मिले हैं जबकि फग्र्यूसन आंदोलन को 10.2 फीसद वोट मिले हैं. हांगकांग में लोकतंत्र समर्थकों के नेता जोशुआ वोंग, इस साल की नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई और इबोला से लड़ रहे डॉक्टर और नर्स इस दौड़ में पहले पांच में शामिल हैं. मैगजीन की वेबसाइट पर वोटिंग छह दिसंबर को अमेरिकी समयानुसार रात 10 बजे तक होगी. 'पर्सन ऑफ द ईयर' की घोषणा 10 दिसंबर को की जाएगी.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk