नजमा हेपतुल्ला हो सकती हैं बाहर
इसके साथ ही पुख्ता जानकारी ये भी मिली है कि अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री नजमा हेपतुल्ला को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कैबिनेट से बाहर कर सकते हैं. इसके बजाय उनको राज्यपाल बनाया जाएगा. आपको बता दें कि मोदी की कैबिनेट में नजमा हेपतुल्ला सबसे उम्रदराज मंत्री हैं. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में भाजपा के साथ सरकार चला रही पीडीपी को फायदा मिलेगा और मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी महबूबा मुफ्ती की मोदी कैबिनेट में एंट्री हो सकती है.

काम न करने पर छुट्टी
मोदी कैबिनेट के उन मंत्रियों पर गाज गिर सकती है जिनके काम से प्रधानमंत्री खुश नहीं हैं. इनकी जगह पर शिवसेना और पीडीपी समेत अन्य सहयोगी पार्टियों के नेताओं को तवज्जो मिल सकती है. संसद का अगला सत्र 20 अप्रैल से शुरू होने वाला है और इससे पहले मोदी कैबिनेट का विस्तार कर मजबूती के साथ आना चाहते हैं. इसके पीछे ये भी कारण हो सकता है कि अभी राज्यसभा में भूमि अधिग्रहण बिल पास होना है और बजट सत्र के दौरान सरकार की जो किरकिरी हुई है उसे मोदी धोना चाहते हैं.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk