'नमो टी पार्टी' का आयोजन
सूत्रों के मुताबिक, मोदी ने शीर्ष नौकरशाहों को चाय-नाश्ते पर बुलाया गया है. हालांकि उम्मीद लगाई जा रही है कि इस टी पार्टी में अभी तक हुये सभी कामों पर चर्चा होगी. गौश्रतलब है कि इससे पहले मोदी ने सत्ता संभालने के महज नौ दिन बाद गत चार जून को 79 सचिवों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ करीब ढाई घंटे तक बातचीत की थी. तब उन्होंने देश का बेहतर भविष्य बनाने के लिए नौकरशाहों की प्रतिबद्धता और क्षमता पर पूरा विश्वास जताते हुए उनसे प्रशासनिक नियमों को सरल और जनता के अनुकूल बनाने को कहा था.

1000 नियम होंगे रद्द
देश के बेहतर भविष्य के निर्माण के लिये नौकरशाहों को निर्देश देते हुये पीएम मोदी ने उनसे कहा था कि वे पूरे सिस्टम को फिर से रिवाइज करें. इसके बाद जो 1000 से ज्यादा नियम और कानून बेकार पड़े हैं, उनको जल्द से जल्द रद्द किया जाना चाहिये. मोदी ने अधिकारियों को फैसले करने के लिये प्रोत्साहित करते हुये भरोसा दिलाया था कि वह उनके साथ खड़े रहेंगे. हालांकि मोदी ने देश के हित में होने वाले सभी सुझावों एवं विचारों को उनसे साझा करने के लिये भी प्रोत्साहित किया था.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk