- इंवेस्टर्स समिट की पूर्व संध्या पर सीएम देंगे उद्योगपतियों का डिनर

LUCKNOW : यूपी इंवेस्टर्स समिट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुभांरभ करेंगे जबकि समापन समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट में आगामी 21-22 फरवरी को राजधानी में होने वाली यूपी इंवेस्टर्स समिट का प्रेजेंटेशन दिया गया। तय हुआ कि समिट की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री आवास में देश के नामी-गिरामी उद्योगपतियों, केंद्रीय मंत्रियों और राज्य सरकार के सभी मंत्रियों को डिनर के लिए आमंत्रित किया जाएगा। मालूम हो कि देश के नामचीन उद्योगपतियों रिलायंस के मुकेश अंबानी, अडानी के गौतम अडानी, टाटा के एन। चंद्रशेखरन, बिड़ला के कुमार मंगलम बिड़ला आदि शामिल होंगे।

पांच हजार डेलीगेट्स आएंगे

राज्य सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया पीएम मोदी करीब दो घंटे तक समिट में रहेंगे। वहीं समापन सत्र में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करेंगे। समिट में पांच हजार डेलीगेट्स ने आने की सहमति दी है। इसके अलावा मॉरीशस के प्रधानमंत्री के स्थान पर उनके पुत्र समिट में हिस्सा लेंगे। वहीं मॉरीशस और थाईलैंड की डिप्टी मिनिस्टर कामर्स भी इसमें शामिल होने आ रहे हैं। छह देशों नीदरलैंड, जापान, चेकोस्लोवाकिया, फिनलैंड, स्लोवाकिया, मॉरीशस बतौर पार्टनर कंट्री हिस्सा लेंगे। दो दिवसीय समिट के लिए राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर तैयारियां की है। उद्योगपतियों को तमाम सहूलियतें देने के लिए संबंधित विभाग भी अपने प्रस्ताव तैयार कर चुके हैं।