भारत की गेंदबाजी में आ रही है तेजधार

भारतीय क्रिकेट टीम के पिछले कुछ सालों को देखें तो तो शायद ही कभी ये देखने को मिला है जब गेंदबाजों ने 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी फेंकी है। बात अगर इस दौर की करें तो भारत के पास इस वक्त मोहम्मद शमी और उमेश यादव जैसे दो ऐसे गेंदबाज हैं जो पिछले कई सालों की कमी को पूरा कर रहे हैं। ये दोनों ही 145 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेकते हैं। इंग्लैंड के साथ दूसरे टेस्ट के पहले दिन उमेश यादव ने अपने पेस और सही लेंथ के साथ इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खूब छकाया था। मोहम्मद शमी ने जिस तरह से एलिस्टेयर कुक को बोल्ड किया वह उनके पेस से भौंचक्के रह गए थे। भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को उस- उस समय पर बाउंसरें फेंकी जब उन्होंने आशा भी नहीं की होगा।

भारतीय टीम के तेजधार गेंदबाजों ने उड़ाये इंग्‍लैंड टीम के होश

तेज गेंदबाजों की गेंदबाजी से बल्लेबाज हुए हलकान

मोहाली में खेले गए दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में उमेश यादव ने अपने पहले ओवर में जो रूट को पहली गेंद ऑफ कटर फेकी। इस गेंद ने खुद कमेंटेटर संजय मांजरेकर को भी उलझन में डाल दिया था। उन्होंने कहा था इस तरह की तेज गेंदबाजों की ओर से इस तरह की गेंदें आने की सोच भी नही सकता है। जो अपने पहले ओवर में कटर फेके। कभी बैक ऑफ हेंड स्लो गेंद फेंक रहे थे तो कभी स्लेअर बॉल या कटर मार दे रहे थे और इस तरह से उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को हलाकान कर रखा है। टेस्ट मैच के दौरान अक्सर देखने को मिलता है जब तेज गेंदबाजों को पूरे सेशन में एक भी विकेट नहीं मिलता। ऐसे में कई गेंदबाज निराश होकर अपनी लाइन और लेंथ बिगाड़ लेते हैं पर ये बात अब भारतीय गेंदबाजों के साथ लागू नहीं होती है।

भारतीय टीम के तेजधार गेंदबाजों ने उड़ाये इंग्‍लैंड टीम के होश

खुद को माहिर करने में जुटे भारतीय गेंदबाज

भले ही ये दोनों वकार युनिस और वसीम अकरम जैसी रिवर्स स्विंग गेंदें फेंकने में माहिर न हों लेकिन हर बीतते दिन के साथ दोनों अपनी गेंदबाजी को धार दे रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में शमी ने बेहतरीन तरीके से गेंद को रिवर्स स्विंग कराया है। उन्होंने फार्म में रह कर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे बल्लेबाजों को आउट किया है। सीरीज के दूसरे मैच में शमी ने रूट को अपनी इसी गेंदबाजी के साथ आउट किया था। उन्होंने शुरू में कुछ आउटस्विंग गेंदें फेंकी थीं। अचानक से शमी ने एक गेंद लेंथ में पीछे फेंक दी और रूट को एल्बीडब्ल्यू आउट कर दिया। उस गेंद में अलग बात ये थी कि शमी ने गेंद को अपने हाथों में छिपाया हुआ था ताकि रूट ये न जान पाएं कि गेंद की चमक किस ओर है और आखिर में उन्होंने रूट को चकमा दे डाला।

भारतीय टीम के तेजधार गेंदबाजों ने उड़ाये इंग्‍लैंड टीम के होश

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk