स्लिप में लगे 9 फील्डर
17 अक्टूबर को रणजी ट्रॉफी के ग्रुप डी मैच में पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ के बीच एक मैच खेला गया। वैसे तो यह अन्य मैचों की तरह सामान्य फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट था। लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब मैदान के सारे फील्डर स्लिप में खड़े हो गए। पश्चिम बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी विकेट की तलाश में अपने सबसे मुख्य गेंदबाज मोहम्मद शमी को बॉलिंग पर लाए। बंगाल की टीम जल्द विकेट चटकाना चाहती थी, ऐसे में कप्तान ने मैदान में दूर-दूर खड़े फील्डरों को पास बुलाया और लाइन से विकेटकीपर के बगल में खड़ा करवा दिया। आमतौर पर टेस्ट मैचों में दो या तीन स्लिप फील्डर दिखते हैं लेकिन बंगाल के कप्तान ने 9 खिलाड़ी स्लिप में खड़े करवा दिए। पश्चिम बंगाल की टीम यह मैच एक पारी और 160 रनों से जीत गई।
पूरा मैदान था खाली,स्‍लिप में खड़े होकर फील्‍डिंग कर रहे थे 9 खिलाड़ी
साल 1999 में ऑस्ट्रेलिया ने किया था ऐसा
साल 1999 में भी ऐसा ही कुछ अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला था। यह मैच ऑस्ट्रेलिया और जिंबाब्वे के बीच खेला गया था। उस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान डेमिन फ्लेमिंग थे। जिंबाब्वे टीम बैटिंग कर रही थी। गेंदबाजी छोर पर थे ऑस्ट्रेलियाई पेसर मैकग्रा, कप्तान फ्लेमिंग को लगा कि कहीं बल्लेबाज का बाहरी किनारा लेकर गेंद चौके पर न चली जाए। इसलिए कप्तान ने 9 खिलाड़ी स्लिप पर खड़े कर दिए।
पूरा मैदान था खाली,स्‍लिप में खड़े होकर फील्‍डिंग कर रहे थे 9 खिलाड़ी

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk