--गुड न्यूज-- जमशेदपुर में केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी और सीएम ने 74 कंपनियों की रखी नींव

शनिवार का दिन झारखंड के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ। जमशेदपुर के गोपाल मैदान में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और मुख्यमंत्री रघुवर दास ने यहां 74 कंपनियों की नींव रखी। मोमेंटम झारखंड के दूसरे चरण में जिन 74 कंपनियों का ऑनलाइन शिलान्यास हुआ, उससे प्रदेश में 2100 करोड़ रुपए का निवेश होगा तो 10,000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पांच साल में झारखंड गुजरात और महाराष्ट्र से भी ऊपर निकल जाएगा। अभी गुजरात को छोड़ दें तो कोई भी प्रदेश झारखंड की बराबरी नहीं कर सकता। इधर सीएस राजबाला वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार नेशनल यूथ डे पर 25 हजार युवाओं को नौकरी देगी।

--74 कंपनियों का केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी व सीएम रघुवर ने किया शिलान्यास

--6000 करोड़ का पैकेज केंद्र से मिला टेक्सटाइल उद्योग के लिए

---900 लोगों को ओरिएंट क्राफ्ट में मिलेगा रोजगार

---82 परसेंट तसर का प्रोड्क्शन होता है झारखंड में

--- 2100 करोड़ का होगा इन्वेस्टमेंट

---10 हजार लोगों को इन कंपनियों में मिलेगा रोजगार

--21 दिनों के अंदर इन्वेस्टर्स को अवेलेबल कराई जा रही है जमीन

--50 आईटी सेक्टर से जुड़ी कंपनियों की आधारशिला नवंबर में

--25 हजार युवाओं को यूथ डे (12 जनवरी ) को नौकरी देने का टारगेट

--700 करोड़ का बजट है स्किल डेवलपमेंट के लिए

--36 स्थानों पर यूथ को दी जा रही स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग

--------

फोटो कैलेंडर--

तारीख दर तारीख

16 फरवरी- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट

18 मई - 21 कंपनियों का शिलान्यास

19 अगस्त- 74 कंपनियों का शिलान्यास

--------

------

सीएम का फंडा

-फर्म से फाइबर

-फाइबर से फैब्रिक

-फैब्रिक से फैशन

-फैशन से फॉरेन (निर्यात)

---------------

----

फोटो

पांच पोर्टल की शुरुआत

--ऑनलाइन ड्रग लाइसेंस पोर्टल

--वेट एंड मेजर्स पोर्टल

--इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टोरेट पोर्टल

--एक्साइज लाइसेंसेज पोर्टल

--फायर एनओसी एंड एडवाइजरी पोर्टल

---------

इंडस्ट्रलियस्ट्स को ऐसे मिलेगा लाइसेंस

मोबाइल फोटो--

कामन डाटाबेस रिपोजिटरी (सीडीआर) मोबाइल एप, कामन इंसेंटिव गाइडलाइंस और कामन इंस्पेक्शन एजेंसी की भी लांचिंग की गई। इन पोर्टल और मोबाइल एप के सहारे उद्योग के प्रतिनिधियों को लाइसेंस का नवीकरण कराने और विभिन्न विभागों से एनओसी लेने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। उन्हें उद्योग लगाने के लिए आनलाइन आवेदन करने के बाद एक ही कार्यालय से लाइसेंस मिल जाएगा।

----

फोटो--

इन्वेस्टमेंट का

--500 करोड़ से अरका जैन यूनिवर्सिटी खुलेगी, जो सरायकेला-खरसावां जिला स्थित गम्हरिया में होगी।

--200 करोड़ की लागत से सोनादेवी मेमोरियल एजुकेशन ट्रस्ट बहरागोड़ा में इंजीनियरिंग कॉलेज खोलेगा।

--21 करोड़ रुपए इन्वेस्ट कर रही आदित्यपुर वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड।

---------

देसी गार्मेट का होगा एक्सपोर्ट

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि झारखंड के शहरी और ग्रामीण इलाकों में महिलाओं द्वारा सिलाई-कढ़ाई कर बनाए जा रहे कपड़ों का निर्यात विदेशों में किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश सरकार इन कुटीर उद्योगों को अपग्रेड करेगी। विदेश का एक खरीदार इसके लिए तैयार हो गया है।

--------