- छह हजार लाभार्थियों के खातों में पैसे पहुंचना बाकी

मेरठ। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बनाने की योजना बेहद धीमी गति से चल रही है। लगभग 50 प्रतिशत आवेदनों का वैरीफिकेशन हो सका है तो 18.50 प्रतिशत लोगों को पैसा नसीब हुआ है। एप्रूव्ड आवेदनों के लिए 5 करोड़ रुपए की ऐवज में अभी तक सिर्फ 72 लाख 32 हजार रुपए ही प्राप्त हुए हैं।

ये है स्थिति

36 हजार शौचालय 2019 तक बनाएं जाएंगे

14498 लोगों ने नगर निगम में किया आवेदन

7154 लाभार्थियों का हुआ वैरीफिकेशन

7344 लाभार्थियों का वैरीफिकेशन लंबित

7126 आवेदन वैरीफिकेशन के बाद एप्रूव्ड

28 आवेदन वैरीफिकेशन के बाद कैंसल

490 लाभार्थियों के खातों में पहुंचा पूरा पैसा

828 लाभार्थियों के खातों में पहुंचा 50 फीसदी पैसा

5808 लाभार्थियों के खातों में अभी तक नहीं पहुंचा पैसा

72.32 लाख रुपए अभी तक योजना पर हुए खर्च

4.98 करोड़ रुपए और योजना पर होंगे खर्च

17.92 लाख रुपए फिलहाल शासन से प्राप्त हुए

शासन से जैसे-जैसे धनराशि आ रही है वैसे-वैसे लाभार्थियों के खातों में पैसा पहुंचाया जा रहा है। फिलहाल शासन से 17 लाख 92 हजार रुपये आए थे, जोकि 448 लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर कर दिए गए हैं। शेष के खातों में पैसा आने पर पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

-डॉ। कुंवर सेन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम