- उरुवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाबू पर लगाया आरोप

- सीएमओ ने बड़हलगंज किया आरोपी बाबू का तबादला, जांच के लिए कमेटी गठित

GORAKHPUR: उरुवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 25 एएनएम से 90 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आने पर महकमे में हड़कंप मच गया। पीडि़त एएनएम सोमवार को सीएमओ कार्यालय पहुंचीं और इसकी शिकायत की। आरोप लगाया कि स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात बाबू ने एनएचएम में गड़बडी बताते हुए उनपर कार्रवाई का डर दिखाया और खाते से भारी रकम निकलवा ली। सीएमओ ने मामले को गंभीर पाते हुए तत्काल कार्रवाई की और बाबू का तबादला बड़हलगंज कर दिया। इसके साथ ही सीएमओ ने इसकी जांच के निर्देश दिए हैं।

खाते में पैसा ही नहीं

एएनएम ने बताया कि 2003 के बाद भविष्य निधि के खाते में एक भी पैसा जमा नहीं हुआ है। न ही रजिस्टर के रिकार्ड में ही यह अंकित है। एएनएम का कहना है कि बाबू राजेश कुमार ने उनके खाते से पैसा निकलवा लिया। उनके डर से किसी ने 8 लाख तो किसी ने 10 लाख रुपये निकालकर बाबू को दे दिया। अधिकांश एएनएम ने चेक से रकम उनको दी। कुछ रोज बाद जब फ्रॉड की जानकारी हुई तो बाबू से मुलाकात की। इस बीच बाबू ने करीब पांच लोगों की रकम वापस भी की लेकिन 20 एएनएम को टहलाते रहे।

वर्जन

एएनएम के साथ हुई ठगी के मामले की जांच के लिए जांच टीम गठित कर दी गई है। दो एडिशनल सीएमओ को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।

- डॉ। रवींद्र कुमार, सीएमओ