- महीनों से सूखे हैं शहर के 50 प्रतिशत एटीएम

- पैसे के लिए भटक रहे यूजर, नहीं मिल रहा कैश

 

जहां पैसा वहां भी दिक्कत
कैश की उम्मीद में लोग शहर के दर्जनों एटीएम के चक्कर लगा रहे हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें दो-तीन दिन से खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि शहर के ज्यादातर एटीएम में कैश की समस्या है। इसके कारण जिन एटीएम में पैसा है भी, वहां लंबी लाइन लग जा रही है। जिससे कुछ ही घंटों में वह भी खाली हो जा रहे हैं।

शहर में एटीएम

बैंक एटीएम

एसबीआई 161

बैंक ऑफ बड़ोदा 18

पंजाब नेशनल बैंक 80

इलाहाबाद बैंक 17

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 41

सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया 15

यूको बैंक 11

केनरा बैंक 15

ओरियंटल बैंक 6

बैंक ऑफ इंडिया 9

सिंडिकेट बैंक ऑफ इंडिया 6

अन्य 64 बैंकों के 120

 

आरबीआई दूर करेगा कैश की समस्या
वित्त मंत्रालय के आदेश पर आरबीआई जल्द ही एटीएम में कैश की समस्या को दूर करने के प्रयास करने की योजना तैयार कर रही है। आरबीआई कैश की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने और खराब पड़े एटीएम को रिपेयर करने की योजना पर काम कर रहा है। आरबीआई का दावा है कि एक महीने में एटीएम से कैश की समस्या को दूर किया जा सकेगा।

ऐसे परेशान हो रहे हैं लोग
शनिवार रात रुस्तमपुर एरिया के सभी एटीएम खंगाल डाले पर कहीं कैश नहीं मिला। इसके बाद दोस्त से उधार लेना पड़ा।

- अनीश तिवारी, स्टूडेंट

तीन एटीएम घूम चुका हूं लेकिन अभी तक पैसे नहीं मिले हैं। कहीं मशीन खराब है तो कहीं कैश ही नहीं है।

- अजीत कुमार, प्रोफशनल