-पॉवर रोस्टरिंग फ्री आईआटी, विकास नगर,पीएसआईटी सहित फजलगंज, भौंती, रनियां, चौबेपुर आदि इंडस्ट्रियल एरिया के फीडर ठप

KANPUR: फ्राईडे की दोपहर पनकी ग्रिड स्टेशन की लाइन में मंकी फॉल्ट आ गया। जिसके कारण पॉवर रोस्टरिंग फ्री आईआटी, विकास नगर,पीएसआईटी सहित फजलगंज, भौंती, रनियां, चौबेपुर आदि इंडस्ट्रियल एरिया के फीडर ठप हो गए। इंडस्ट्रियल एरिया के फीडर करीब आधा घंटा बाद नॉर्मल हो सके। जबकि विकास नगर करीब शाम भ्.फ्0 बजे के बाद चालू हो सका।

ग्रिड स्टेशन की बसबार हुई डेड

फ्राईडे को दोपहर फ्.भ्0 बजे करीब पनकी ग्रिड स्टेशन से निकलने वाले आरपीएच-ख् फीडर में बन्दर कूद गया। जिसके कारण दो बसबार डेड होने से पनकी ग्रिड स्टेशन के म्0 और ब्0 एमवीए के पॉवर ट्रांसफॉर्मर ट्रिप हो गए। शुक्र रहा कि मंकी फॉल्ट से पहले कानपुर में दोपहर फ् से शाम भ् बजे तक की पॉवर रोस्टरिंग चल रही थी। वरना रतनपुर, कल्याणपुर, बी ब्लाक पनकी, गुमटी सहित कम से कम केस्को के एक दर्जन सबस्टेशन ठप हो जाते।

ठप हुए रोस्टरिंग फ्री सबस्टेशन

पनकी ग्रिड स्टेशन के दो पॉवर ट्रांसफॉर्मर ट्रिप होने से रोस्टरिंग फ्री सबस्टेशन आईआईटी, फजलगंज इंडस्ट्रियल एरिया के जी-क् व जी-ख् फीडर, पीएसआईटी और इंडस्ट्रियल एरिया रनिया, चौबेपुर, हरिओम इंडस्ट्रीज आदि फीडर की सप्लाई बन्द हो गई। इससे ट्रांसमिशन ऑफिसर्स में अफरातफरी मच गई। डेड हुई बसबार को सही करने का काम शुरू हुआ। करीब आधा घंटा बाद विकास नगर सहित अन्य फीडर चालू करने में ट्रांसमिशन इंजीनियर कामयाब हो गए। लेकिन विकास नगर सबस्टेशन शाम भ्.फ्0 बजे के करीब वे चालू कर सके।

अंधेरे में डूबे कई मोहल्ले

फ्राईडे की शाम 7.क्भ् बजे करीब छप्पर सबस्टेशन से निकलने वाले चावलमंडी फीडर की अंडरग्राउंड केबिल में फाल्ट हो गया। जिसके चलते इटावा बाजार, घुमनी बाजार सहित कई मोहल्लों की बिजली गुल हो गई। देररात तक ये मोहल्ले अन्धेरे में डूबे रहे। केस्को की टीम फाल्ट तलाशने में जुटी रही। केस्को के एडवाइजर एसएन बाजपेई ने बताया कि पनकी ग्रिड की लाइन में बन्दर के कूदने की वजह से पॉवर ब्रेकडाउन हुआ था।