ऐसा बोले रेल मंत्री
उन्होंने कहा कि उनका प्रयास ऐसी ही सुविधाओं में इजाफा करना है। इसके आगे प्रभु ने कहा कि सरकार ने फिलहाल बजट को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया का काम शुरू कर दिया है। इसके उपाय आगे भी यथावत जारी रहेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा की सरकार ने बीते साल के रेल बजट में जितनी भी घोषणाएं की थीं, उनमें से ज्यादातर को पूरा कर लिया गया है।

इस बात की खुशी जताई रेल मंत्री ने
ऐसे में उनको इस बात की खुशी है कि बीते साल के रेल बजट में उन्होंने देश की जनता से जो भी वादा किया उसको लगभग-लगभग पूरा कर लिया है। यहां प्रभु ने ये भी कहा कि दशकों से रेलवे को नजरअंदाज किया गया है। हमेशा से ही इसके निवेश में कमी रही है। अब पूरा प्रयास किया जाएगा कि इसके निवेश में वृद्धि की जाए। इस बात के हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

केंद्र की ओर से शुरू किए गए नए कार्यक्रम
भारतीय रेल को देश्ा की अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताते हुए उन्होंने कहा इसको सुदृढ़ बनाने के लिए हर तरह के प्रयास किए जाएंगे। राज्यों में नई परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के मामले पर उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से एक नया कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत राज्यों संग मिलकर परियोजनाओं पर काम करने के लिए संयुक्त उद्यमों का निर्माण किया जा रहा है। इस क्रम में करीब 17 राज्यों ने इस तरह के संयुक्त उद्यम बनाने की दिशा में पहल की है।

inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk