फास्ट ट्रैक प्रतियोगिता का हुआ था आयोजन
इन सभी शहरों का चयन फास्ट ट्रैक प्रतियोगिता के जरिये किया गया है। इससे पहले यह सभी शहर इस दौड़ में खराब रैकिंग के चलते पिछड़ गए थे। बाद में मंत्रालय ने इन्हें मंत्रालय ने अपनी रैंक सुधारने का मौका दिया था। शहरी विकास मंत्रालय के मुताबिक फास्ट ट्रैक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले शहरों के बीच यह मुकाबला अप्रैल में शुरू किया गया था। इसके तहत देश के 23 शहरों ने नए सिरे से अपनी दावेदारी पेश की थी।

कई शहरों ने लिया था हिस्सा
बाद में मंत्रालय ने इन सभी शहरों के बीच स्मार्ट सिटी चयन प्रक्रिया के तहत प्रतियोगिता कराई जो 15 मई को पूरी हुई। इन शहरों ने लिया है हिस्सा वारगंल, चंडीगढ़, लखनऊ, न्यू टाउन कोलकाता, गोवा, पसीघाट (अरुणाचल प्रदेश), धर्मशाला, फरीदाबाद, रायपुर, भागलपुर, शिलांग, नामची (सिक्किम), पोर्ट ब्लेयर, दीव-दमन, सिल्वासा, इंफाल, रांची, अगरतला, कोहिमा, कावित्री (लक्ष्यद्वीप), पुड्डुचेरी, देहरादून।

Business News inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk