-लास्ट ईयर के मुकाबले इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में बढ़ी स्टूडेंट्स की संख्या

ALLAHABAD: जिले में शिक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता तेजी से बढ़ रही है। लास्ट ईयर के मुकाबले इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की बढ़ी संख्या इस बात के पुख्ता उदाहरण हैं। इस मर्तबा बोर्ड परीक्षा के लिए जिले के कुल दो लाख 40 हजार 578 स्टूडेंट्स ने फॉर्म भरा है। जबकि पिछले वर्ष इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या दो लाख 34 हजार 394 ही थी।

आंकड़े बता रहे हैं हकीकत

लास्ट ईयर बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हाईस्कूल के रेगुलर स्टूडेंट्स की संख्या एक लाख 21 हजार तीन थी। जबकि इस बार इनकी संख्या बढ़कर एक लाख 25 हजार 548 हो गई है। विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो लास्ट इयर यूपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले इंटरमीडिएट के रेगुलर स्टूडेंट्स की संख्या एक लाख एक हजार 964 थी। मगर, इस बार होने जा रही परीक्षा में इनकी तादाद बढ़कर एक लाख नौ हजार 504 हो गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि अबकि होने वाली परीक्षा में प्राइवेट स्टूडेंट्स की संख्या लुढ़क गई है। लास्ट ईयर हाईस्कूल के प्राइवेट स्टूडेंट्स की टोटल संख्या 1137 थी। जबकि इस बार इनकी तादाद घटकर 876 हो गई है। इसी तरह इंटरमीडिएट में लास्ट ईयर कुल प्राइवेट स्टूडेंट्स की संख्या 10,290 थी। जबकि इस बार परीक्षा में शामिल होने वाले प्राइवेट स्टूडेंट्स की तादाद 4661 ही है।

फैक्ट फाइल

हाईस्कूल

ईयर कुल स्टूडेंट्स प्राइवेट

2016-17 1, 22,140 1137

2017-18 1, 26,424 876

इंटरमीडिएट

ईयर कुल स्टूडेंट्स प्राइवेट

2016-17 1,12,254 10,290

2017-18 1, 14, 165 4661

वर्जन

पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा में स्टूडेंट्स की संख्या बढी है। प्राइवेट परीक्षार्थियों की तादाद में गिरावट आई है। परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए परीक्षा की तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

-आरएन विश्वकर्मा, डीआईओएस इलाहाबाद