- 20 तक कैंडिडेट्स कर सकेंगे नॉमिनेशन

- 21 को होगी फॉर्म की स्क्रूटनी, 23 तक वापस लिए जा सकते हैं नाम

- 2141 पोलिंग बूथ्स पर 19 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे वोटिंग राइट्स का इस्तेमाल

GORAKHPUR: गोरखपुर उप चुनाव की तैयारियां प्रशासनिक स्तर पर पूरी की जा चुकी हैं। वोटर लिस्ट फाइनल की जा चुकी है। मंगलवार से नॉमिनेशन का दौर शुरू हो जाएगा। सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक कैंडिडेट्स नॉमिनेशन फॉर्म परचेज करने के साथ ही अपना नॉमिनेशन भी दाखिल कर सकते हैं। नॉमिनेशन फॉर्म मिलने और जमा करने की लास्ट डेट 20 फरवरी तय की गई है।

देना होगा एक्स्ट्रा शपथ पत्र

इलेक्शन लड़ने की चाह रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए नॉमिनेशन प्रपत्र विधानसभा की तरह ही जमा करने होंगे। इस बार फोटो युक्त बैलट होने की वजह से कैंडिडेट्स को दो स्टैंप साइज फोटोग्राफ जो वाइट बैकग्राउंड पर खींची गई हो, जमा करनी होगी। साथ ही उन्हें इस बात की घोषणा करनी होगी कि उसके पास सिर्फ भारत की ही नागरिकता है, इसके अलावा कोई दूसरी नागरिकता उसके पास नहीं है। साथ ही कैंडिडेट्स को एक्स्ट्रा शपथपत्र देना होगा, जिसमें 10 साल के अंदर उनके ऊपर किसी राजकीय आवास का बकाया नहीं है, इस बात का नोड्यूज होना चाहिए। बाकी औपचारिकताएं पहले जैसी ही होंगी।

डेट्स टू रिमेंबर -

अधिसूचना जारी होने की डेट - 11 फरवरी 2018

नॉमिनेशन की लास्ट डेट - 20 फरवरी 2018

नाम निर्देशनों की जांच - 21 फरवरी 2018

नाम वापसी की लास्ट डेट - 23 फरवरी 2018

वोटिंग - 11 मार्च 2018

काउंटिंग - 14 मार्च 2017

कब्जे में लिया दीक्षा भवन

गोरखपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का उप निर्वाचन को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रौतेला ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 के प्राविधानों के तहत पं। दीनदयाल उपाध्याय विश्रि्वद्यालय के स्थल/भवन अधिग्रहित कर लिया है। उन्होंने बताया है कि दीक्षा भवन हाल, भूतल व प्रथम तल के समस्त कमरों में मतदान/मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण किया जाएगा। बैडमिंटन हाल डेलीगेसी भवन के 2 रूम, नव निर्मित वाणिज्य विभाग भवन, कन्वेंशन सेंटर, दीक्षा भवन और 10 रूम्स में ईवीएम/स्ट्रांगरूम और मतगणना कार्य किया जाएगा। इसी तरह क्रीड़ा संकुल ग्राउंड में पोलिंग पार्टियों से जुड़े काम ि1कए जाएंगे।

आज बनेगी मानव श्रृंखला

गोरखपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का उप निर्वाचन 2018 में वोटर्स की सेंट-परसेंट भागीदारी हो, इसके लिए जन जागरुकता अभियान के तहत 13 फरवरी को दोपहर 12 बजे से पैडलेगंज चौराहे के गौतमबुद्ध द्वार से रामगढ़ताल के किनारे छात्राओं की मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। यह जानकारी स्वीप प्रभारी/सीआरओ बलराम सिंह ने दी।

हाइर्लाइट्स -

टोटल बूथ्स - 2141

पोलिंग सेंटर्स - 967

टोटल वोटर्स - 1949178

मेल वोटर्स - 1072003

फीमेल वोटर्स - 877018

अदर्स - 157

सेक्टर मजिस्ट्रेट - 137

जोनल मजिस्ट्रेट - 20