- जेईई मेन का रिजल्ट घोषित होने पर परीक्षार्थियों के चेहरे खिले

Meerut : इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट के बाद दो लाख परीक्षार्थी जेईई एडवांस 2016 में शामिल होंगे। मेरठ से जेईई मेन में एक हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है।

29 अप्रैल से होंगे आवेदन

चयनित परीक्षार्थियों को अब जेईई एडवांस 2016 के लिए 29 अप्रैल से चार मई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए वेबसाइट

http//jeeadv.nic.in

पर जाना होगा।

फोटो नहीं है।

छात्रों का रहा शानदार प्रदर्शन

आईआईटी मेन के नतीजे घोषित किए गए हैं, जिसमें ई 2 एकेडमी के छात्रों ने सफलता हासिल की है। एकेडमी के 52 छात्रों ने सफलता प्राप्त की, जिनमें अंकित चौधरी, विनय कुमार, अभिनव, आदित्य विक्रम, सिरजा, राशि गुप्ता, अनुष्का, शुभम आदि ने सफलता हासिल की। छात्रों ने बताया कि एकेडमी पर मिलने वाली डीपीपी व स्टडी मैटीरियल से परीक्षा में बहुत मदद मिलती है।

बेहतर रिजल्ट पर खिले चेहरे

वीएलएसआई एकेडमी के स्टूडेंट्स का रिजल्ट बेहतर रहा। सफलता पाने वाले छात्रों में अनुष्का, आदित्य, अनन्त, अभिनव, अभिषेक, सुनिष्का, शुभ्रा, आशीष, कनिष्क, रोचक, आभास, नीरज आभांशु, नित्यम आदि प्रमुख रहे।

रिजल्ट देखकर खिले चेहरे

थर्ड आई एजुकेशन कोचिंग के स्टूडेंट्स का रिजल्ट बेहतर रहा। इस दौरान कोचिंग के टोटल 55 स्टूडेंट्स ने जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई किया, जिनमें अभिषेक, शातनंव, अंशुल गोयल, सार्थक जैन, तनमय, अर्पित आदि ने सफलता हासिल की है।