LUCKNOW:

लखनऊ मंडल के अजगैन रेलवे स्टेशन के पास पांच नवंबर को नॉन इंटरलाकिंग का कार्य कराया जाएगा। इसकी वजह से इस मार्ग पर संचालित होने वाली करीब दो दर्जन ट्रेनों का संचालन रद रहेगा, जबकि कई ट्रेनों का रूट परिवर्तन भी किया जाएगा।

 

ये ट्रेनें रहेंगी रद

ट्रेन नंबर 11109-10 लखनऊ झांसी लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस, 13279-80 लखनऊ आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस, 14123-24 प्रतापगढ़ कानपुर प्रतापगढ़ इंटरसिटी, 14221-22 फैजाबाद कानपुर अनवरगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस, 51813-14 लखनऊ झांसी लखनऊ पैसेंजर, 64251 लखनऊ कानपुर मेमू, 64203 लखनऊ कानपुर मेमू, 64204 कानपुर लखनऊ मेमू, 64205 लखनऊ कानपुर मेमू, 64206 कानपुर लखनऊ मेमू, 64207 लखनऊ कानपुर मेमू, 64210 कानपुर लखनऊ मेमू आदि शामिल हैं।

 

संचालन पर असर

24227 वरुणा एक्सप्रेस का संचालन चारबाग रेलवे स्टेशन से होगा, वहीं 18191 उत्सर्ग एक्सप्रेस का संचालन 4 नवंबर को सिर्फ चारबाग रेलवे स्टेशन तक ही किया जाएगा। नॉन इंटरलाकिंग कार्य के चलते दो ट्रेनों को बदले हुए मार्ग से रवाना किया जाएगा। ट्रेन नंबर 15206 चित्रकूट एक्सप्रेस का संचालन चार नवंबर को बालामऊ, आलमनगर के रास्ते किया जाएगा।

 

20 से 26 घंटे लेट

बुधवार को जो ट्रेनें कई घंटों की देरी से पहुंचीं, उनमें मुख्य रूप से ट्रेन नंबर 13237 पटना-कोटा एक्सप्रेस 24 घंटे, 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस 16 घंटे, 13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस 10 घंटे, 12370 हरिद्वार हावड़ा एक्सप्रेस 16 घंटे, 05573 सहरसा आनंदविहार एक्सप्रेस 23.30 घंटे, 05577 दरभंगा-आनंदविहार एक्सप्रेस 26 घंटे आदि शामिल हैं।