- शासन ने 15 करोड़ का बजट किया पास, खुलेंगे छह नए यूनिट

LUCKNOW: वेंटीलेटर की कमी से जूझ रहे केजीएमयू के चिकित्सा प्रणाली और मरीजों के लिए यह खबर राहत देने वाली है। दरअसल, शासन ने केजीएमयू के लिए 79 वेंटीलेटर्स खरीदने के लिए हामी भर दी है। इसमें से छोटे बच्चों के लिए ख्0, नवजात के इलाज के लिए ख्0 और व्यस्क मरीजों के लिए फ्9 वेंटीलेटर्स खरीदे जाएंगे। जल्द ही इनकी खरीद के लिए टेंडर जारी किया जाएगा।

क्भ् करोड़ का है बजट

शासन की ओर से केजीएमयू को नए वेंटीलेटर्स खरीदने के करीब क्भ् करोड़ रुपये का बजट पास किया गया है। इनकी खरीद के बाद केजीएमयू में वेंटीलेटर्स की संख्या बढ़कर ख्00 हो जाएगी। साथ ही, गंभीर मरीजों को समय रहते बेहतर इलाज भी मिल सकेगा।

बच्चों के इलाज में राहत

इस बारे में केजीएमयू के डिप्टी मेडिकल सुप्रिंटेंडेंट डॉ। वेद प्रकाश ने बताया कि एक यूनिट में ख्0 वेंटीलेटर होते हैं। ऐसे में नई यूनिवर्सिटी में छह नए यूनिट खोले जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इन नए वेंटीलेटर्स के आने से बच्चों और नवजात शिशुओं के इलाज में काफी मदद होगी। अभी तक इनके इलाज के लिए यूनिवर्सिटी में पर्याप्त संख्या में वेंटीलेटर नहीं थे।