- मंडलीय हॉस्पिटल में संक्रामक बीमारियों के रोगियों की बढ़ी संख्या

- अभी तक डिपार्टमेंट की नहीं बनी कार्ययोजना

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब

बारिश शुरु होते ही संक्रामक माह दस्तक दे चुका है। हर दिन ऐसे मरीजों के मंडलीय हॉस्पिटल में आने का क्रम जारी है। जिनमें मलेरिया और डेंगू के सिम्पटम्स मिल रहे हैं। बहरहाल जुलाई का महीना बीतने के कगार पर है, फिर भी नगर निगम सहित संबधित डिपार्टमेंट की ओर से कोई कार्य योजना नहीं बनाई गयी। यहां तक शहर में फॉगिंग भी नहीं करायी जा रही है।

फैला मच्छरों का प्रकोप

पिछले दिनों झमाझम बारिश के बाद कुछ इलाकों में जमा पानी की अब तक निकासी नहीं हो पायी है। जिसमें मच्छर और संक्रामक जीव पनपने लगे हैं। कैंट, पाण्डेयपुर, सारनाथ, शिवपुर, भेजूपुर, लहरतारा, नदेसर, अर्दली बाजार और हुकुलगंज सहित अन्य प्रभावित इलाकों में दिन में भी मच्छरों का आतंक बना हुआ है।

हाईलाइटर

- 4 से 6 केस हर दिन आ रहे हैं

- हॉस्पिटल में नहीं बना स्पेशल वॉर्ड

- पिछले साल संक्रामक रोग से प्रभावित मरीजों से फुल थे हॉस्पिटल

वर्जन

एपेडेमिक सीजन को लेकर डिस्ट्रीक हास्पिटल पहले से ही तैयार है। इसके मद्देनजर जिला मलेरिया अधिकारी को शहर में फॉगिंग कराने के बाबत पत्र लिखा जा चुका है।

डॉ। अरविंद सिंह, चिकित्साधीक्षक मंडलीय हॉस्पिटल