Conor Nickerson अपने बचपन को बहुत मिस करते थे। उन्होंने सोचा कि क्यों न अपनी फोटोशॉप की कलाकारी का इस्तेमाल करके वो अपने बचपन की तस्वीरों में फिर से समा जाएं। फिर क्या था उन्होंने कुछ अपने पुराने कपड़े, जैकेट और कैप ढूंढकर निकाली शुरु किया दुनिया का सबसे अनोखा फोटो प्रोजेक्ट। Source 

फोटोशॉप का महागुरु,जो बचपन की तस्‍वीरों में खुद ही घुस गया है! नजारा है लाजवाब

 

कॉनर ने कुछ ऐसी तस्वीरें बनाई है जो उनके बचपन की है जब वह 3 या 4 साल के थे। खास बात यह है कि आप उन तस्वीरों में कॉनर की बचपन और जवानी एक साथ देखी जा सकती है।

फोटोशॉप का महागुरु,जो बचपन की तस्‍वीरों में खुद ही घुस गया है! नजारा है लाजवाब

 

तस्वीर देखकर आप कहेंगे कि पापा और बेटा मिलकर ग्रैंड मा का बर्थडे मना रहे हैं, लेकिन यहां तो बच्चा और युवक दोनों ही कॉनर के रूप हैं। कमाल है ना!

फोटोशॉप का महागुरु,जो बचपन की तस्‍वीरों में खुद ही घुस गया है! नजारा है लाजवाब

 

एक ऐसा देश जहां आप ही नहीं स्विट्जरलैंड वाले भी रहना चाहते हैं! ये हैं खूबियां...

 

अपने खूबसूरत और क्रिएटिव Photoshop प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए कौन वो कहते हैं कि उन्होंने खुद को अपने बचपन के पलों में मिक्स करने के लिए काफी मेहनत की है। उन्हें सबसे ज्यादा दिक्कत पुरानी तस्वीरों और नई तस्वीरों की क्वालिटी मैच करने में आई।

फोटोशॉप का महागुरु,जो बचपन की तस्‍वीरों में खुद ही घुस गया है! नजारा है लाजवाब

 

Conor Nickerson का बचपन और जवानी एक ही तस्वीर में देखकर ताज्जुब होता है कि ये दोनों एक ही तस्वीर में कैसे समा गए हैं।

फोटोशॉप का महागुरु,जो बचपन की तस्‍वीरों में खुद ही घुस गया है! नजारा है लाजवाब

 

हाईवे पर चलने वालों जान लो रोड पर बनी इन लाइनों का मतलब, कहीं देर ना हो जाए...

 

बचपन के सिंगर और जवानी के गिटार प्लेयर की ये जुगलबंदी वाकई कमाल की है।

फोटोशॉप का महागुरु,जो बचपन की तस्‍वीरों में खुद ही घुस गया है! नजारा है लाजवाब

 

खतरनाक सांपों का ये हॉट फोटोशूट देख उन से डरना छोड़ देंगे आप!


ट्रेन के सफर में अपने बचपन और जवानी के इस शानदार कॉम्बीनेशन को बनाने वाले कॉनर अपनी तस्वीरों के कारण सोशल मीडिया स्टार बन गए हैं। 

फोटोशॉप का महागुरु,जो बचपन की तस्‍वीरों में खुद ही घुस गया है! नजारा है लाजवाब

International News inextlive from World News Desk

 

 

 

International News inextlive from World News Desk