नोटबंदी के बाद एक बार फिर सामने आई कैश की किल्लत

अधिकतर एटीएम हैं खाली, बैंक में बैकडोर से पेमेंट पर भड़के लोग

ALLAHABAD: नोटबंदी के बाद एक बार फिर इलाहाबाद में कैश की किल्लत सामने आई है। एटीएम से पैसा निकल नहीं रहा है। बैंक में लंबी लाइन लग रही है। इस बीच कर्मचारी पहचान वालों को वीआईपी को बैक डोर से पेमेंट कर दे रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में गुरुवार को धूमनगंज के प्रीतमनगर स्थित यूनियन बैंक की शाखा में जमकर हंगामा हुआ।

सामने लगी थी लाइन, पीछे हो रहा था पेमेंट

दिन में करीब एक बजे बैंक में लोगों की लंबी लाइन लगी थी। पैसा निकालने के लिए लोग पसीने-पसीने होकर बारी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन नंबर नहीं आ रहा था। इस बीच साइड से वीआईपी लोगों को पैसा निकाल कर दिया जा रहा था। काफी इंतजार के बाद भी लाइन बढ़नी शुरू नहीं हुई तो लोगों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। हालांकि लोगों की शिकायत सुनने के बाद पुलिसकर्मी भी शांत हो गए और समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद लाइन में लगे लोगों को पैसा दिया गया।