दो रुपये सस्ता हुआ मदर डेयरी दूध

अगर आप मुंबई में रहते हैं तो आप यह खबर पढ़कर खुश हो सकते हैं क्योंकि मदर डेयरी ने अपने मुंबई बेस्ड कस्टमरों के लिए टोंड और डबल टोंड दूध पर 2 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से कटौती कर दी है. इस कटौती के बाद एक लीटर मदर डेयरी टोंड दूध की कीमत 38 रुपये से घटकर 36 रुपये हो गई है. वहीं डबल टोंड दूध की कीमत 35 रुपये प्रति किलोमीटर से घटकर 33 रुपये हो गई है.

किसानों को मिलेगा बेहतर मूल्य

इस कटौती की घोषणा करते हुए कंपनी ने कहा कि हम प्रयास कर रहे हैं कि ग्राहकों को बेहतर कीमत पर दूध अवेलेबल कराया जाए. लेकिन इसके साथ ही यह भी ध्यान रखा जा रहा है कि डेयरी व्यवसाय से जुड़े लोगों और ग्रामीणों को उनकी मेहनत का उचित मूल्य मिले. कंपनी ने कहा कि फिलहाल वह महाराष्ट्र सरकार द्वारा तय मिनिमम सपोर्ट प्राइस के बराबर या उससे अधिक मूल्य ही किसानों को दे रहे हैं और आगे भी इसका ध्यान रखा जाएगा.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk