- 2 दिन के बच्चे को बालरोग अस्पताल में भर्ती करा कर चले गए परिजन, सैटरडे सुबह हुई मौत

KANPUR: बालरोग अस्पताल में शनिवार सुबह दो दिन के नवजात की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं उसकी मां और बाप दोनों ही उसे भर्ती कराने के बाद चुपचाप चले गए। नवजात का शव कई घंटो तक बालरोग अस्पताल की इमरजेंसी में बेड पर पड़ा रहा। जब इमरजेंसी स्टॉफ ने पुलिस को इसकी सूचना दी तक नवजात के परिवार का तो पता चल गया लेकिन किसी के नहीं आने पर पुलिस ने शव को दफना दिया।

उन्नाव के फतेहपुर चौरासी गांव निवासी किसान राम सहाय की पत्‍‌नी बिंदेश्वरी को दो दिन पहले उन्नाव के जिला अस्पताल में डिलेवरी के दौरान एक लड़का हुआ था। हालत खराब होने पर परिजनों ने उसे फ्राइडे को बालरोग अस्पताल में भर्ती करा दिया। शनिवार सुबह 8 बजे बच्चे की मौत हो गई। डॉक्टर्स और स्टॉफ के लोगों ने जब उसके परिजनों को तलाशना शुरू किया तो पता चला कि वह चले गए हैं। इस खोजबीन में बच्चे का शव कई घंटों तक बेड पर ही पड़ा रहा।