मोती लाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में दीक्षारम्भ का हुआ आयोजन

ALLAHABAD: मोती लाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में प्रवेश पाने वाले नवप्रवेशी छात्रों को संस्थान के वातावारण, नियमों एवं मानदण्डों से परिचित कराने के लिए पारंपरिक उत्सव दीक्षारम्भ का आयोजन किया गया। निदेशक प्रो। राजीव त्रिपाठी ने नवप्रवेशी छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि सभी छात्रों से उम्मीद है कि वे ज्ञान का अर्जन कर सफलता के शीर्ष पर पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि अनुशासित जीवन व्यक्ति को सफलता के शिखर पर पहुंचाता है।

सर्वश्रेष्ठ प्रयास के लिए प्रोत्साहन

अधिष्ठाता (शैक्षिक) प्रो। गीतिका ने छात्रों को सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया। चीफ वार्डेन डॉ। शिवदत्त ने छात्रावास के नियमों की जानकारी दी। चीफ प्राक्टर एवं डीन छात्र कल्याण प्रो। आरके सिंह ने व्यक्तित्व को संवारने में अनुशासन के महत्व पर बल दिया। अध्यक्ष छात्र गतिविधि केन्द्र डॉ। राजेश गुप्ता ने छात्र क्रियाकलाप केन्द्र की भूमिका के बारे में बताया। कुलसचिव डॉ। आशीष कुमार सिंह ने करियर संवारने के लिए विविध सुझाव दिये। संचालन जैव प्रौद्योगिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ। शिवेश शर्मा ने किया।