Moto C में मिलेंगे यह फीचर्स :

मोटोरोला पिछले तीन महीनों से इस फोन पर काम कर रही है। ये बजट कैटगरी का स्मार्टफोन होगा। कंपनी Moto C और Moto C प्लस दो तरह के फोन लॉन्च करेगी। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो मोटो सी में पांच इंच की 854×480 pixel डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा 1 जीबी रैम और 2,350 mAh बैटरी मिलेगी। वहीं कैमरे की बात करें 5 एमपी रियर और 2 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा। कंपनी इसके दो वैरिएंट मार्केट में उतारेगी। पहला 3जी, जिसमें 8 जीबी मेमोरी और 1.3 GHz quad-core MediaTek processor मिलेगा। जबकि दूसरे 4जी वैरिएंट में 16जीबी मेमोरी और 1.1 GHz quad-core MediaTek processor मिलेगा।  

Moto C प्लस में मिलेंगे यह फीचर्स :

मोटो सी प्लस स्मार्टफोन में पांच इंच की (1280×720) डिस्प्ले मिलेगी। इसके साथ ही इसमें 1.3 GHz 64-bit quad-core प्रोसेसर और 1 जीबी रैम मिलेगी। स्टोरेज की बात करें तो 16जीबी मेमोरी और माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा 8 एमपी का रियर और 2 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा। बैटरी की बात करें तो इसमें 4,000 mAh की बैटरी मिलेगी। हालांकि इनकी कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई।

Technology News inextlive from Technology News Desk