आईपी67 सर्टिफिकेशन

जानकारी के मुताबिक कल सोमवार को मोटोरोला ने भारत में अपनी नई लॉन्िचंग के संबंध में जानकारी दी है। कंपनी ने अपने ट्वीटर पर पोस्ट किया है कि पावर अप एंड गेट रेडी फॉर #TurboMode! 3 डेज़ टू गो फॉर मोटो जी टर्बो एडिशन। कमिंग सून! जिससे साफ है कि यह कंपनी इसी सप्ताह कुछ खास पेशकश करेगी। सबसे खास बता तो यह है कि कंपनी ने इस हैंडसेट को मैक्सिको में 283 डॉलर (करीब 18,600 रुपये) में लॉन्च किया था। मैक्िसको में इसकी लॉन्चिंग पिछले महीने हुई थी। कंपनी का दावा है कि मोटोरोला का टर्बो एडिशन मजबूती, आईपी67 सर्टिफिकेशन के साथ यूजर्स बीच आएगा। जिससे कंपनी को पूरी उम्मीद है भारत में भी इसे मैक्िसको की तरह ही एक अच्छा रिस्पांस मिलेगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर चलेगा।

गोरिल्ला ग्लास 3

इस स्मार्टफोन में 5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले दी गई है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की कोटिंग मौजूद भी दी गई है। जो कि इसकी सुरक्षा के लिए उठाया गया एक बड़ा कदम है। इस स्मार्टफोन में एफ/2.0 एपरचर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें एफ/2.2 एपरचर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 64 बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर भी दिया गया है। मल्टी-टास्किंग को आसान बनाने के लिए इसमें 2 जीबी की रैम दी गई। इसमें एड्रेनो 405 जीपीयू दिया गया है। स्मार्टफोन में 2470 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन (2.4 गीगाहर्ट्ज़), ब्लूटूथ 4.0 एलई, 3जी, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी को कनेक्ट करेगा।

inextlive from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk