डिजाइन और स्क्रीन
Moto X का यह नया मॉडल कुछ अलग कलर्स में आया है, इसमें आपको पीछे लेदर पैनल और वुड पैनल मिलेगा. इसके अलावा Moto X के इस नये अवतार में आपको मोटोराला का 'एम' सिंबल पहले से बड़ा दिखाई देगा. इसके साथ ही इसमें आपको 5.2 इंच की डिस्प्ले मिलेगी. आपके स्क्रीन की सेफ्टी के लिये इसमें गोरिल्ला ग्लॉस लगा हुआ है. Moto X की फुल एचडी स्क्रीन आपको इमेज और वीडियो क्वॉलिटी में शानादर एक्सपीरियंस देगा.

प्रोसेसर और मेमोरी
Moto X स्मार्टफोन के नये मॉडल में आपको 2.5GHz का स्नैपड्रैगन प्रोसेसर मिलेगा, जबकि इससे पहले वाले हैंडसेट में 1.7GHz का प्रोसेसर लगा हुआ था. इसके अलावा रैम 2जीबी की मिलेगी, अगर मेमोरी की बात की जाये तो इसमें 16जीबी और 32जीबी तक की इनबिल्ट मेमोरी की सुविधा है. हालांकि कंपनी ने यह अभी तक क्लियर नहीं किया है कि यह दोनों वर्जन इंडिया में लॉन्च होंगे कि नहीं. इसके अलावा इस नये मॉडल में 2300mAH की बैटरी लगी हुई है.

कैमरा और सॉफ्टवेयर
अगर कैमरे की बात की जाये तो, Moto X के इस नये अवतार में कैमरे को अपग्रेड कर दिया गया है. पहले वाले हेंडसेट में 10एमपी का रियर कैमरा लगा था, जबकि इस वाले हैंडसेट में 13एमपी का रियर कैमरा लगा हुआ है और 2एमपी का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है. अगर Moto X के इस नये मॉडल के ऑपरेटिंग सिस्टम पर ध्यान दें तो इसमें आपको एंड्रायड 4.4 का 'एल' वर्जन मिलेगा. इसके अलावा इसमें मोटो वॉयस का एसिस्ट मिलेगा, जो कि आपके फेसबुक स्टेटस को अपग्रेड करता रहेगा. हालांकि मोटोराला के अन्य फीचर्स जैसे मोटो माइग्रेट, मोटो एलर्ट आदि की फैसेलिटी भी इसमें उपलब्ध रहेगी.

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk