ऐसी है जानकारी
मोटोरोला बाउंस को लेकर ये बताया जा रहा है कि ट्विटर पर सोमवार को लीक हुई फोन की तस्वीर ये बताती है कि इस फोन का डिजाइन बहुत कुछ लेनोवो के हाल ही में घोषणा किए गए हैंडसेट की तरह ही है। ट्विट के आधार पर मोटोरोला बाउंस के फीचर पर बात करें तो इसका डिस्प्ले 5.43 इंच QHD (1440x2560 पिक्सल्स) रेजोल्यूशन वाला होगा। फोन को पावर देगा क्वालकम स्नैपड्रैगन 810 SoC। फोन पर मिलेगी 3 GB की रैम। GPU होगा एड्रिनो।

कैमरा और बैट्री होगी जबरदस्त
फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा होगा। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इसपर यूजर को 21 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन में बैट्री की क्षमता 3,760 mAh होगी। ये सच है कि ये फोन मार्केट में सबसे ज्यादा बैट्री क्षमता वाला फोन होगा। इसके अलावा ट्विट में और भी ज्यादा रोचक बात ये बताई गई है कि ये स्मार्ट फोन पूरी तरह से 'शैटरप्रूफ' होगा, जो MIL-STD रेटिंग को दिखाता रहेगा। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ये फोन दिसंबर महीने में लॉन्च होगा   

ऐसी होगी स्मार्टवॉच
बता दें कि इस बाउंस स्मार्टफोन के अलावा मोटोरोला अपनी अगली जेनरेशन के मोटो 360 स्मार्टवॉच पर भी काम कर रही है। इस स्मार्टवॉच की तस्वीरें सोमवार को दो रूपों में लीक हो चुकी हैं। स्मार्टवॉच की लीक इमेज ये बताती है कि आने वाली मोटो 360 स्मार्टवॉच दो केस और दो बैंड ऑप्शन में आएगी। इसके अलावा 2 बजे की पोजीशन पर घड़ी में क्राउन बटन भी दिया गया है।

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk